इटावा: नशीला पदार्थ देकर बनाते थे वीडियो फिर करते थे ब्लैकमेल, हनीट्रैप गैंग का भांडाफोड़

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए बदमाश आए दिन अनेकों तरीकों का सहारा लेते हैं. वहीं इन तरीको में व्हाट्सएप पर कॉल करके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना कर लोगों को ब्लैकमेल करना भी है. महिला पुरुष इस तरह की गैंग में शामिल होते हैं और भोले वाले लोगों को फंसा कर ठग लेते हैं.उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये लोगों को शिकार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने महिला सहित गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. उसमें आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी बहुत शातिर हैं. उनके खिलाफ पहले से ही औरैया और जालौन में कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी चोरी, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग का काम पहले भी करते थे. बता दें कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में कुछ दिन पहले उदयवीर सिंह नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें बताया कि एक महिला ने फोन करके उनको रामनगर के एक मकान में बुला लिया. फिर उन्हें नशीली पदार्थ मिलाकर चाय पिला दी. इसके बाद जब वह बेहोश हो गए. कुछ घंटे बाद जब होश आया, तो उसके व्हाट्सएप पर कुछ अश्लील वीडियो और फोटो भेजी गईं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद महिला ने फोन कर दुष्कर्म का आरोप लगाकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही 15 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 328, 389 और 506 के तहत मामला दर्जकर हनीट्रैप गैंग के लोगों की तलाश शुरू कर दी.

इसी दौरान पता चला कि आरोपी रुपये लेने आ रहे हैं. गैंग की महिला और उसके तीन साथियों को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया.  औरैया जनपद और जालौन जनपद में पहले से ही इस तरह के मामले पंजीकृत है और यह लोग गैंग बनाकर भूले वाले लोगों को ठगने का काम करते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एक गैंग 4 लोगों का पकड़ा गया है, जिसमें एक महिला तीन पुरुष हैं. पुलिस टीम ने रेलवे कॉलोनी से इन लोगों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ की गई और मोबाइल बरामद किया गया. जिसमें अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले हैं. इनके खिलाफ पूर्व से ही चोरी, किडनैपिंग, ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज हैं, पकड़ी गई महिला औरैया जनपद की रहने वाली है. जानकारी मिली है कि अभी और भी इस तरह के गैंग सक्रिय है, जिनको जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT