हरदोई: चारपाई पर सो रही मां और 9 माह की बच्ची को महिला के जेठ ने डीजल से जला डाला! मासूम की मौत
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां महिला के जेठ और मासूम के ताऊ पर आरोप…
ADVERTISEMENT
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां महिला के जेठ और मासूम के ताऊ पर आरोप लगा है कि उसने चारपाई पर सो रही मां और उसकी 9 माह की मासूम बच्ची पर डीजल डालकर उन्हें जिंदा जला डाला. इस दौरान मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर गया था.
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरैया से सामने आया है. यहां रहने वाले शिवनाथ की 30 साल की पत्नी और उसकी 9 माह की बच्ची आशिकी एक चारपाई पर सो रहे थे. तभी मां-बेटी की चारपाई में आग लग गई और दोनों जलने लगे. चीख पुकार सुनकर जैसे ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. चारपाई के साथ दोनों मां-बेटी जल रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आग बुझाकर दोनों को फौरन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इस दौरान बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई तो मां की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेंफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं पुलिस आरोपी जेठ की तलाश कर रही है.
अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को लेकर पुलिस कर रही जांच
ADVERTISEMENT
बता दें कि महिला का पति पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. वह कुछ दिन पहले ही गांव से वापस गया था. मां-बच्ची को जलाने का आरोप महिला के चचिया ससुर पर लगा है. पुलिस घटना की जांच अवैध संबंधों के अलावा प्रॉपर्टी के विवाद के हिसाब से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने ये बताया
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया, “महिला और एक छोटी बच्ची रात में सो रहे थे. चारपाई में आग लग गई, जिसमें बच्ची की मौत हो गई तो महिला का इलाज चल रहा है. जानकारी करने पर पता चला है कि महिला के जेठ द्वारा अज्ञात कारणों से आग लगाई गई है. वह फरार है. केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.”
ADVERTISEMENT