बर्थडे में बुलाई गई डांसर से उन्नाव में गैंगरेप, आरोपियों ने की हैवानियत की हदें पार
Kanpur News: यूपी के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की जाजमऊ चौकी क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में कानपुर की डांसर से गैंगरेप का मामला…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: यूपी के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की जाजमऊ चौकी क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में कानपुर की डांसर से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक नामजद और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. लड़की का आरोप है कि जब वह बर्थडे पार्टी में पहुंची तो वहां कार में बैठे तीन लोगों ने उसको जबरदस्ती कार में खींच लिया, उसके बाद मारते हुए उसे जंगल में ले गए.
लड़की का आरोप है कि तीनों ने उसके साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए रेप किया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के दौरान आरोपी उसके मुंह में जबरदस्ती दारू की बोतल लगा रहे थे. रेप करने के बाद तीनों आरोपियों ने उसे सड़क पर यूं ही छोड़ दिया.
पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती
लड़की का कहना है कि वह किसी तरह जाजमऊ चौकी पहुंची जो गंगाघाट थाने की चौकी है, वहां मेरी एफआईआर नहीं लिखी गई, तो मैं गंगा घाट थाने पहुंची जहां मेरी एफआईआर लिखी गई. पीड़िता ने बताया कि वह तीनों आरोपियों को पहचानती है लेकिन किसी को नामसे नहीं जानती. इन तीनों में किसी एक लड़के का नाम संजय है, इसलिए संजय और उसके साथियों के नाम उसने एफ आई आर दर्ज कराई है. गुरुवार की शाम को ही लड़की ने महिला थाने से वीडियो कॉल करके हमारी टीम को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसकी वीडियो कॉल बयान को हमने रिकार्ड किया इसके बाद हमने पुलिस से बात की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले में उन्नाव सदर के सीओ आशुतोष खुद गुरुवार की रात को मामले की जांच करने के लिए जाजमऊ चौकी के घटनास्थल पहुंचे, जहां बर्थडे पार्टी थी उस हाल में बाहर से ताला लगा था. सीओ का कहना है लड़की की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ रेप की एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT