कानपुर: रात में सो रहे युवक का मोबाइल पुलिसवाले ने चुराया? आरोपी सिपाही लाइन हाजिर
कहते हैं जब रक्षक ही बना भक्षक बन जाएं तो अपराधियों पर शिकंजा कौन कसेगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में एक ऐसा…
ADVERTISEMENT
कहते हैं जब रक्षक ही बना भक्षक बन जाएं तो अपराधियों पर शिकंजा कौन कसेगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर पुलिस की वर्दी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, जिले में रात में सो रहे एक युवक का मोबाइल कथित तौर पर पुलिसवाला ही चुराकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. मामले में शिकायत के बाद आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
दरअसल, महाराजपुर इलाके में रोड के किनारे छज्जे के पास आरोपी सिपाही की ड्यूटी लगी थी, वहीं छज्जे के नीचे एक युवक सो रहा था. आरोप है कि युवक के सोने के दौरान आरोपी सिपाही ने उसके मोबाइल को चुराया और फिर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, छठ मरा इलाके में सत्येंद्र सिंह की दुकान है. सत्येंद्र सिंह के रिश्तेदार नितिन सिंह रात में दुकान के छज्जे के नीचे सो रहा था, उसी दौरान महाराजपुर थाने के सिपाही प्रागेस अपने साथी होमगार्ड के साथ उधर से रोड पर निकला. पहले तो वह आगे निकल गया, लेकिन अचानक लौट के नितिन के बिस्तर के पास आया. आरोप है कि सिपाही ने नितिन के बिस्तर के पास से उसका मोबाइल उठाया फिर वहां से लेकर चला गया.
सुबह जब नितिन उठा तो देखा कि वहां मोबाइल नहीं है. उसने सतेंद्र से इसकी शिकायत की. सत्येंद्र ने जब सीसीटीवी में देखा तो साफ नजर आया कि सिपाही मोबाइल चुराकर ले गया है. मामले की शिकायत थाने में होने के बाद एसपी तेज स्वरूप सिंह ने सिपाही प्रागेस को तुरंत लाइन हाजिर कर सीओ को जांच सौंप दी है.
कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद पकड़ा गया ड्राइवर, किया चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले में एसपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, “किसी पुलिसकर्मी को यह कार्य करने की छूट नहीं दी जा सकती है. पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा के लिए है. जांच के बाद सिपाही पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ में जो होमगार्ड था, उस पर भी कार्रवाई होगी.”
कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद सामने आई वजह, ड्राइवर ने खुद बताई ये गलती
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT