कौशांबी: पानी पीने के बहाने गेट खुलवाया और फिर किया गंदा काम! पीड़िता ने सुनाई दास्तान

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में पड़ोस के युवक ने दिन दहाड़े घर में घुसकर पानी पीने के बहाने युवती से कथित रेप की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को धमकी देते हुए मौके से फरार भी हो गया.

पानी पीने के बहाने घर में घुसा

ये पूरा मामला मंझनपुर कोतवाली के एक गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते  गुरुवार की दोपहर में 20 वर्षीय युवती घर मे अकेली थी. उसके मां और पिता खेत की तरफ गए हुए थे. इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला युवक पानी-पीने के बहाने युवती के घर में घुस गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोप है कि घर के अंदर घुसने के बाद युवक ने दरवाजा बंद कर युवती को दबोच लिया. युवती ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. आरोप है कि इसके बाद युवक ने युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद पीड़िता को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया.

आरोपी के घर वालों ने भी की गाली गलौज

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. वह युवती को साथ लेकर आरोपी के घर शिकायत करने के लिए गए. बताया जा रहा है कि आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें वहां से भगा दिया.

इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन कोतवारी पहुंचे और मामले में तहरीर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 376, 504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा है.

इस पूरे मामले पर समर बहादुर (ASP) ने बताया, “थाना मंझनपुर क्षेत्र में एक दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोप है कि एक पीड़िता के घर में घुसकर के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

‘CM योगी मेरी जान बचाइए’, कौशांबी में दलित लड़की ने लगाई गुहार, मनचले ने की सारी हदें पार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT