पत्नी कामिनी और सास पुष्पा का हत्यारा क्यों बन गया कानपुर का जोसफ पीटर उर्फ बादल?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
kanpur crime news

1/6

कानपुर के चकेरी पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने रविवार की रात अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर और सास की लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. 

kanpur crime news

2/6

इस घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जोसफ पीटर उर्फ बादल (41) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बुलंदशहर के रहने वाले पीटर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

kanpur crime news

3/6

मृतक की पहचान कामिनी सिंह (39) और उसकी मां पुष्पा (62) के रूप में हुई है. दोनों चकेरी में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती थीं. नगर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी कैंटीन में काम करने वाले जोसफ पीटर को शक था कि दिल्ली के एक युवक से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. 

kanpur crime news

4/6

उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए जोसफ ने एक ऑटो किराए पर मंगवाया था, लेकिन पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस हुई. श्रीवास्तव ने बताया कि गुस्से में जोसफ ने धारदार हथियार से कामिनी का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. उसने अपनी सास के सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार कर उसे भी मार डाला.

ADVERTISEMENT

kanpur crime news

5/6

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जोसफ ने सबसे पहली पत्नी की हत्या की और जब पुष्पा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला.

 

ADVERTISEMENT

kanpur crime news

6/6

जोसफ के घर से चीख पुकार सुनने पर पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कामिनी और पुष्पा के खून से लथपथ शव पाए. पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जोसफ और कामिनी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT