पीलीभीत: मासूम की निर्मम हत्या के मामले में मृतका के बाबा और पिता समेत 5 गिरफ्तार
पीलीभीत जिले में 9 साल की मासूम की हत्या के मामले में पीलीभीत पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. मामले में पुलिस ने मृतक…
ADVERTISEMENT
पीलीभीत जिले में 9 साल की मासूम की हत्या के मामले में पीलीभीत पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. मामले में पुलिस ने मृतक बच्ची के बाबा, पिता, सहित तीन चाचाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रंजिश के चलते अपने पड़ोसियों को फसाने के लिए इन लोगों ने अपनी बच्ची को नशे की गोली देकर, ईंट से सिर फोड़ कर पेट में चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं जब बच्ची तड़प रही थी तो आरोपियों ने वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया.
पुलिस ने 2 दिन पहले पीलीभीत में खेत में मिली 9 वर्षीय बच्ची अनम के खून के इल्जाम में बच्ची के दादा शहजादे, बच्ची के पिता अनीस चाचा शादाब, नसीम और सलीम को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 3 अक्टूबर को बच्ची अपने चाचा शादाब के साथ पड़ोस के गांव पट्टी में लगे उर्स में गई थी, वहीं से बच्ची गायब हो गई और सुबह उसका शव गांव में ही एक खेत में मिला. बच्ची जिंदा थी. लोग वीडियो बनाते रहे. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने परिवार की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले शकील के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया. शव भी शकील के खेत में मिला था. जब बच्ची तड़प रही थी तो उसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने का प्रयास नहीं करते दिख रहे हैं और न ही पुलिस को फोन कर रहे हैं. पुलिस को यही से मृतक बच्ची के परिजनों पर शक हो गया और उसी दिशा में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर एसपी दिनेश पी ने बताया कि परिवार के लोगों ने ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. गांव के रहने वाले शहजादे के 10 पुत्र हैं. शहजादे का झगड़ा 3 साल से गांव के रहने वाले शकील से चल रहा है. शकील ने कुछ समय पहले शहजादे के पुत्र शादाब पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था.
उन्होंने आगे बताया कि शकील को फंसाने के लिए शहजादे ने एक घिनौनी साजिश रची. शहजादे ने अपने चार पुत्र शादाब, अनीस, नसीम और सलीम को बुलाया और उनसे कहा कि अनीश के 1 पुत्र और एक पुत्री है, इसलिए अनीस की पुत्री को मारकर शकील को फंसा देते हैं. सभी राजी हो गए मामले में परिवार की महिलाओं को इस साजिश से दूर रखा गया.
एसपी के मुताबिक, घटना वाले दिन शादाब अपनी भतीजी 9 वर्षीय अनम को लेकर मेले में गया और वहां शहजादे दुकान लगाए हुए था. वहीं पर शहजादे ने अपनी पोती को नशे की गोलियां दे दी, जिससे वह बेहोश हो गई और पाराली में दवा दिया. रात में 4:00 बजे शहजादे उसके चारों पुत्र शादाब, अनीस, नसीम, सलीम बच्ची को लेकर खेत पर गए तभी अनम के पिता अनीस ने अनम के सिर पर ईंट से वार किया और चाचा शादाब ने चाकू से बच्ची का पेट चीर दिया. बच्ची को मरा समझकर गांव के कुछ ग्रामीणों बच्ची की तलाश करने लगे.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया कि थोड़ी देर बाद शादाब घटनास्थल पर ग्रामीणों को लेकर पहुंच गया, जहां बच्ची को मार कर फेंका था. बच्ची जिंदा थी. इस दौरान सभी लोग वीडियो बनाने लगे और बच्ची को डॉक्टर को नहीं दिखाया, जिसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया.
पीलीभीत: करोड़ों की लागत से बनी इस सड़क पर ब्रेक मारते ही हो सकता है हादसा! देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT