संभल: प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए युवक ने अपनी हत्या का फर्जी वीडियो बनवा किया वायरल

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए ऐसा नाटक रचा कि जानकारी मिलते ही पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. बता दें कि युवक ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए अपनी ही लाश का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो गया और पुलिस को भी ट्वीट कराते हुए हत्या की जानकारी दे डाली. इसके बाद पुलिस मौत की जानकारी मिलने पर वायरल वीडियो के आधार पर युवक की तलाश करने पहुंची. पहले कई घंटों तक पुलिस युवक के शव की तलाश में खाक छानती रही, लेकिन युवक अपनी ही बहन के घर में जिंदा मिला.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, असमोली थाना क्षेत्र के शबाजपुर कला गांव निवासी युवक वसीम का गांव की ही युवती के साथ एक साल पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की प्रेम प्रसंग की कहानी परिवारों तक पहुंची. मगर युवक और युवती दोनों ही अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण परजनों ने रिश्ता कुबूल करने से इनकार कर दिया. इसके कुछ समय बाद ही युवती के परिजनों ने दूसरे गांव के लड़के के साथ उसका रिश्ता तय कर दिया. मगर जब सोमवार को प्रेमिका की बारात गांव में पहुंचने वाली थी, तो बरात के पहुंचने से पहले ही युवक ने प्रेमिका के परिजनों को हत्या के आरोप में फंसाने और उसकी शादी रुकवाने के लिए अपनी ही हत्या की झूठी स्क्रिप्ट लिख डाली.

ये कहानी रची थी आरोपी ने

आपको बता दें कि वसीम रविवार देर शाम अपने घर से निकला, लेकिन वह रात तक वापस नहीं लौटा. इसी बीच वसीम के छोटे भाई शारिक के वॉट्सऐप पर वसीम की रस्सी से हाथ-पैर बंधे हुए और खून के धब्बे वाली लाश का वीडियो पहुंचा तो शारिक समेत पूरा परिवार सन्न रह गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद शारिक ने असमोली थाना पुलिस को गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अपने भाई वसीम की हत्या होने की जानकारी देने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में बताया. असमोली थाना पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वसीम की हत्या के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली.

इसके बाद थाना पुलिस परिजनों को साथ लेकर वसीम की लाश बरामदगी के लिए जंगल की खाक छानने लगी. पूरी रात तलाशने के बावजूद भी वसीम की लाश नहीं मिली तो सोमवार को भी पुलिस शव बरामदगी की तलाश में जुटी रही. इसी बीच परिजनों ने मुरादाबाद निवासी वसीम की बहन को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर बहन ने बताया कि वसीम की कोई हत्या नहीं हुई है, बल्कि वह जिंदा है और उसके घर में मौजूद है. यह जानकारी मिलते ही वसीम के परिजन असमोली थाना पुलिस के साथ उसके घर पहुंच गए.

ADVERTISEMENT

फिर पुलिस ने वसीम से सख्ती से पूछताछ की और साथ ही वीडियो बनाने वाले युवक के बारे में भी पूछा, जिसके बाद युवक ने अपनी ही हत्या की झूठी स्क्रिप्ट का पूरा पर्दाफाश किया. इसी के साथ पुलिस ने वसीम की लाश का वीडियो बनाकर शेयर करने वाले युवक अनस को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने कही ये बात

मामले पर एएसपी श्रीश्चंद का कहना है कि असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर कला गांव निवासी वसीम के हाथ-पैर बंधे हुए रास्ते पर लेटे एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जब पुलिस के द्वारा छानबीन की गई तो युवक जिंदा हालत में मिला और उससे इस बारे में पूछताछ की जा रही है. छानबीन के बाद इस प्रकरण में अगली कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT