देवरिया में हुई थी 6 लोगों की हत्या, अब शिवपाल ने CM योगी को दी ये नसीहत, जानें क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
शिवपाल यादव बोले- 'जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है'
social share
google news

Deoria News: इंसान, इंसान का किस हद तक दुश्मन हो सकता है, इस बात का जीता जागता उदहारण देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को देखने को मिला. दरअसल, यहां जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख प्रकट किया और दोषियों बख्शे न जाने के आदेश दिए, जबकि विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस मुद्दे को लेकर कहा है कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर मामले में पूरी तरफ फेल हो गई है.

देवरिया में घटी इस घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा, “मुख्यमंत्री जी को दोनों परिवार के साथ जाना चाहिए…लेकिन उसमें में भी एक वह एक पक्ष के पास गए. हम जाएंगे तो दोनों परिवारों के पास जाएंगे.”

गौरतलब है कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सोमवार को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी द्वारा 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दूसरी ओर, प्रतिद्वंद्वी यादव के रिश्तेदार अनिरुद्ध यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दुबे, उनकी पत्नी और बच्चों सहित पांच मृतकों को नामजद किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT