आगरा में स्पा सेंटर पर छापा, सात युवतियों सहित 15 लोग गिरफ्तार, ये सब पता चला
Agra News: आगरा शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15…
ADVERTISEMENT
Agra News: आगरा शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमार की पांच युवतियां भी शामिल हैं. ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया.
एसीपी अर्चना सिंह ने आज बताया, “कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें सात युवतियां हैं. थाईलैंड की तीन, म्यांमार की दो और उत्तर पूर्वी राज्यों की दो युवतियां शामिल हैं. विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आई थीं. पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के के लिए ऐसा कर रही थीं.”
एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पिछले आठ माह से चल रहा था. उन्होंने बताया कि देह व्यापार के आरोप में सेंटर के संचालक अमित मिश्रा और उसके तीन साथी और चार ग्राहक भी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने रात भर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकद्मा दर्ज किया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आगरा: सैंटा क्लॉस की टोपी न पहनने पर युवक की नौकरी गई? योगी यूथ ब्रिगेड ने किया हंगामा
ADVERTISEMENT