कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब यूपी में स्त्री-2 फेम मुश्ताक खान को किडनैप कर वसूले लाखों, टॉर्चर भी किया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mushtaq Khan
Mushtaq Khan
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में किडनेपिंग के एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब अभिनेता मुश्ताक खान ने भी आरोप लगाया है कि उन्हें हाल ही में एक इवेंट में बुलाने के बहाने अगवा कर लिया गया था. उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने पूरी घटना के बारे में बताया है. शिवम के अनुसार, मुश्ताक खान को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था. उन्हें एडवांस रकम उनके अकाउंट में भेजी गई थी और फ्लाइट टिकट्स भी दिए गए थे. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें एक कार में बैठने को कहा गया और फिर उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके, बिजनौर के पास ले जाया गया. 

12 घंटे की यातना और फिरौती की मांग

 

शिवम ने बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसके अलावा, उनके और उनके बेटे के अकाउंट से कुल 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली गई. सुबह की अजान सुनने के बाद, मुश्ताक को एहसास हुआ कि पास में एक मस्जिद होगी. उन्होंने मौके का फायदा उठाया और वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों से मदद मांगने के बाद, पुलिस की सहायता से वह सुरक्षित घर लौट आए. 

 

 

एफआईआर दर्ज और सबूत सौंपे गए

शिवम ने बताया, "मुश्ताक सर और उनका परिवार इस घटना से पूरी तरह से सदमे में था. हालांकि, वह शुरू से ही एफआईआर दर्ज कराने के पक्ष में थे. कल मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज करवाई. हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांजैक्शन और एयरपोर्ट के पास का सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत हैं. मुश्ताक सर को वह मोहल्ला और घर भी याद है जहां उन्हें रखा गया था. मुझे यकीन है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुनील पाल के मामले से समानता

इस घटना की कहानी कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुई घटना से काफी मिलती-जुलती है. इससे यह सवाल उठता है कि क्या कोई सिंडिकेट सेलिब्रिटीज को निशाना बना कर उन्हें इवेंट्स के बहाने लूटने की कोशिश कर रहा है?

 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर ने कहा, "हमें सुनील पाल के मामले की कोई जानकारी नहीं थी. मुश्ताक सर के लौटने के बाद हमने अपने करीबी लोगों से इस घटना का जिक्र किया. जब सुनील पाल का मामला मीडिया में सामने आया, तब हमें इसकी जानकारी दी गई. यह चौंकाने वाला है कि इंडस्ट्री के दो पब्लिक फिगर को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा. हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ जागरूकता और सुरक्षा बढ़े." फिलहाल 'स्त्री 2' फेम अभिनेता मुश्ताक खान अब सुरक्षित हैं और जल्द ही मीडिया को पूरी घटना पर अपना बयान देंगे.

(सना फरजीन के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT