बरेली: शादी के बाद लापता हो गया युवक, परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप, जानें मामला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बरेली के जोगी नवादा इलाके में रहने वाला एक युवक पिछले 26 दिनों से लापता है. युवक की शादी हाल ही में हुई थी, लेकिन वह अचानक गायब हो गया. लापता युवक के परिजनों ने इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया है और हैरान कर देने वाले आरोप लगाए. आगे जानिए मामला आखिर क्या है.

ये है मामला

लापता युवक का नाम सोनू है. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की शादी पिछले महीने 4 तारीख को हुई थी. 27 तारीख को विदा होनी थी, लेकिन युवक 25 तारीख से ही लापता है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि पत्नी के प्रेमी ने उनके बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मगर लापता युवक का कुछ पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले थाना बारादरी का हो चुका है घेराव

बता दें कि बेटे के लापता होने के मामले में परिजनों ने इससे पहले थाना बारादरी का भी घेराव किया था. इस दौरान सड़कों को भी जाम किया गया था. उस समय जैसे-तैसे पुलिसवालों ने परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया था.

ADVERTISEMENT

कलेक्ट्रेट में हंगामे के बाद आर डी पांडे (एडीएम सिटी) ने पुलिस इंस्पेक्टर को बुला कर मामले की पूरी जानकारी ली और पुलिस को तुरंत प्रभावी एक्शन करने की बात कही.

इस मामले में जानकारी देते हुए आर.डी.पांडे (एसडीएस सिटी) ने बताया, “अभी थानाध्यक्ष और सीओ से बात की गई. पुलिस लगी हुई है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा. इसमें सभी को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 302 का मुकदमा तभी दर्ज होता है जब शव मिलता है. बॉडी के खोजने का प्रयास जारी है.”

ADVERTISEMENT

बरेली में मजार के बाद प्रयागराज में मंदिर हटाने को लेकर आया रेलवे नोटिस, कुलियों का विरोध

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT