आगरा में फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित दो घंटे तक कमरे में रहीं बंद, उनके संग हुआ खेल! खूब रोईं
उत्तर प्रदेश के आगरा में फेमिना मिस इंडिया 2017 शिवांकिता दीक्षित के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें 99 हजार रूपये उनके बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए.
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में फेमिना मिस इंडिया 2017, शिवांकिता दीक्षित के साथ एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है. उन्हें दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और डराकर उनके बैंक खाते से 99 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लिए गए. यह धोखाधड़ी सीबीआई अधिकारी बनकर किए गए एक कॉल के माध्यम से की गई, जिसमें ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और बच्चों के अपहरण के आरोप में फंसाने की धमकी दी. इस घटना ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है और ऐसे मामलों से सतर्क रहने की आवश्यकता को और बढ़ा दिया है.
ठगों ने अपनाया धोखाधड़ी का ये तरीका
बता दें कि ये घटना 3 दिसंबर, मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे की है, जब शिवांकिता दीक्षित के पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. शुरुआत में उसने शिवांकिता से पूछा कि क्या वह कॉल रिकॉर्ड कर रही हैं, जिसके बाद शिवांकिता ने हां कह दिया. फिर, ठग ने वॉट्सऐप कॉल किया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से दिल्ली में HDFC बैंक में खाता खोला गया है, जिसमें मनी लांड्रिंग, मानव तस्करी और बच्चों के अपहरण की रकम जमा की गई है.
डर दिखाकर की गई पैसों की मांग
वॉट्सऐप कॉल के दौरान ठग ने शिवांकिता को बताया कि उनका नाम ऐसे गंभीर मामलों में शामिल हो चुका है और यदि उन्होंने जल्दी से रकम का इंतजाम नहीं किया तो वह जेल जा सकती हैं. इस दौरान एक कथित पुलिस अधिकारी, जो वीडियो कॉल पर तीन स्टार वाली वर्दी पहने हुए था, दिखाई दिया. इसके अलावा, चार अन्य लोगों ने भी शिवांकिता से बात की और कहा कि यह उनके वरिष्ठ अधिकारी हैं. एक महिला ने भी शिवांकिता से बात की और कहा कि चूंकि वह महिला हैं, इसलिए उनका मामला उनके पास आया है और तुरंत पैसे जुटाने का आग्रह किया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट और 99 हजार रूपये ट्रांसफर
शिवांकिता ने बताया कि वह दो घंटे तक वीडियो कॉल पर बनी रहीं और लगातार धमकियों के दबाव में रही. इस दौरान ठगों ने 2 लाख 50 हजार रूपये की मांग की थी, लेकिन शिवांकिता अपने बैंक खाते की लिमिट के कारण केवल ₹99,000 ही ट्रांसफर कर सकी. जब ठगों ने देखा कि अकाउंट लिमिट पूरी हो गई है, तो उन्होंने शिवांकिता से यह भी कहा कि अगर वह रकम पूरी नहीं कर सकतीं तो वह अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से पैसे मांग लें.
परिवार को जानकारी हुई और साइबर थाने में शिकायत
जब शिवांकिता के पिता, संजय दीक्षित ने अपनी बेटी को कमरे में रोते हुए देखा और लगातार दरवाजा खटखटाया, तो अंततः शिवांकिता ने दरवाजा खोला. इसके बाद परिवार ने पाया कि उनकी बेटी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है और उसने ₹99,000 धोखाधड़ी के रूप में ट्रांसफर कर दिए थे. इसके बाद शिवांकिता के परिवार ने उसे समझाया कि यह एक धोखाधड़ी थी और उन्हें साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया.
ADVERTISEMENT
शिवांकिता और उनके परिवार ने ऑनलाइन एफआईआर भी दर्ज कराई और अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनका पैसा वापस मिल जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि वर्तमान में शिवांकिता एक मॉडल हैं और उनकी यह स्थिति यह साबित करती है कि साइबर ठगी का शिकार कोई भी व्यक्ति, किसी भी पेशे से हो सकता है. इस धोखाधड़ी से लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर विश्वास नहीं करना चाहिए. वहीं, साइबर पुलिस को ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के फ्रॉड्स से लोगों को बचाया जा सके और अपराधियों को सजा मिल सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT