सहारनपुर में झगड़ा शांत कराने पहुंची पुलिस, इतने में एक युवक ने सिपाही के जड़ा चांटा, कौन थे ये बवाली?

राहुल कुमार

ADVERTISEMENT

Saharanpur News
Saharanpur News
social share
google news

Saharanpur News: सहारनपुर के जनकपुरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस को ही थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन तनाव बढ़ता देख पुलिस ने वीडियोग्राफी शुरू कर दी. वीडियो बनाते समय कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आठ के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 

 

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी (सिटी) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा, "देर रात यह सूचना मिलती है कि जनकपुरी थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. वो लोगों को समझा रहे थे. इस दौरान कुछ उग्र लोगों ने सिपाही के साथ बदसलूकी की. सिहापी को चांटा भी मारा गया. सिपाही के द्वारा थाने में केस दर्ज करवाया गया है. 8 लोग नामजद हैं. इनमें से 3 मेन लोगों को हमने अरेस्ट कर लिया है."

कौन लोग कर रहे थे झगड़ा?

उन्होंने आगे कहा, "वाल्मीकि और राजभर पक्ष किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. जब पुलिस आई तब उसके साथ बदसलूकी की गई, जो वीडियो में दिख रहा है." 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT