सहारनपुर: हनीट्रैप में लोगों को फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह की सरगना गिरफ्तार

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हनी ट्रैप में 42 से ज्यादा लोगों को फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठने वाली गिरोह की सरगना मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है. सहारनपुर में ही 15 से अधिक लोग आरोपी मुस्कान के शिकार बन चुके हैं. आरोपी मुस्कान ने इन लोगों की अश्लील फोटो खींचकर इन्हें ब्लैकमेल किया और लाखों रुपए ऐंठ लिए.

मुस्कान हनीट्रैप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाती थी. काशी की रहने वाली मुस्कान दो साल पहले सहारनपुर में आई थी और यहां उसने अपना एक गैंग बनाकर लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने लगी. इस गैंग के चंगुल में फंसे टेक्सटाइल के बिजनेसमैन शाहरुख की शिकायत पर मुस्कान एक बार फिर पुलिस की गिरफ्तर में आ पायी.

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हनीट्रैप के जरिए लोगों को शिकार बनाने वाली मुस्कान को थाना मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एक अभी भी फरार है. पूछताछ होने पर अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. यह मुस्कान प्रॉपर्टी डीलर बिजनेसमैन आदि लोगों को अपना शिकार बनाती थी और लाखों रुपया ऐंठती थी. इस गिरोह की एक अन्य महिला आलिया अभी फरार है. मुस्कान के विरुद्ध थाना देहात कोतवाली थाना मंडी थाना कुतुब शेर में भी मामले दर्ज हैं. एक साल पहले भी इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: मां-बेटी ने बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाया? अश्लील वीडियो बना लाखों वसूलने के आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT