बांदा: ट्रेनों के AC कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से करते थे लूट, ऐसे बनाते थे प्लान

ADVERTISEMENT

train2
train2
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) मानिकपुर रेल रूट पर लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे AC कोच में  रिजर्वेशन कराकर कोच के यात्रियों से लूट की घटनाओं अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों के लुटे गए कीमती गहने बरामद किया है. लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वह लंबी दूरी की ट्रेनो में AC कोच में रिजर्वेशन कराकर उन लोगो को चिन्हित करते थे, जो कही शादी समारोहों में जा रहे होते थे, उनसे बातचीत और मेलजोल बढ़ाकर रात में उनके कीमती सामान लूट लेते थे और अगले स्टेशन में उतर जाते थे. लुटेरे आगरा जिले के रहने वाले हैं.

AC रिजर्वेशन कराकर करते थे ट्रेन में लूट

एसपी जीआरपी झांसी के प्रेस नोट के मुताबिक, ‘थाना जीआरपी मानिकपुर और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक पकड़े गए हैं. जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपने साथियों के संग मिलकर ट्रेनों में लूट/ चोरी की घटनाओं को कारित करते थे. सबसे पहले हम लोग सबसे लंबी दूरी ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन करा लेते थे, इसके बाद ट्रेन में हम ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते थे. जो महिलाओं यानी परिवार के साथ शादी समारोहों में जा रहे होते थे.’

ट्रेन में मेलजोल बढ़ाकर रात में करते थे कांड

जानकारी के मुताबितक ये आरोपी अपनी सीट को छोड़कर उन यात्रियों के पास बैठकर मेलजोल बढ़ाते थे, जिससे यात्री शक न कर सके और रात में जब वह सो जाते थे. मौका देखकर महिला यात्रियों के बैग, मोबाइल, जेवरात लूट लेते थे, बैग से गहने, पैसे सहित कीमती सामान निकालकर खाली बैग चलती ट्रेन से फेंक देते थे. लुटे गए सामान को आपस मे बांट कर अगले प्लान की योजना बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 60 ग्राम से ज्यादा के सोने की कीमती गहने, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है, साथ ही 1 आईफोन और कुछ नगदी बरामद की है. जीआरपी पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लाखो के गहने, कीमती मोबाइल बरामद DSP

DSP जीआरपी नईम खान मंसूरी ने बताया कि जीआरपी अनुभाग झांसी के बांदा मानिकपुर प्रयागराज रेल रूट पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. प्लेटफॉर्म पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए, जो देखकर भागने लगे. पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की गई. जिनके नाम मोनू उर्फ अमित, जय भगवान जो आगरा के रहने वाले हैं. तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 60 ग्राम सोने के गहने, एक आईफोन, 5000 नगद रुपये बरामद हुआ है. इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये मानिकपुर रेल रूट पर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये लोग ट्रेनों में AC कोच पर रिजर्वेशन कराकर कई बार चोरी कर चुके हैं, ये लोग यात्री बनकर घटना को अंजाम देते थे, जिससे कोई इन पर शक भी नही करता था. यात्री बनकर पैसेंजर से घुल मिल जाते थे, घटना के बाद ट्रेन से उतर जाते थे.

DSP ने आगे बताया कि, ‘मोनू के पिता संतोष द्वारा रेल टिकट किया जाता था, ये सभी लुटे गए समान को आपस मे बांटते थे. मानिकपुर में दर्ज 5 मामलों का अनावरण किया गया, लोगो का सामान न्यायिक प्रक्रिया के बाद सौंपा जा रहा है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT