चार्जर से घोंटा गला, फिर लाश को उसके ही बैग में भरा...डिलीवरी बॉय मर्डर केस में CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Lucknow Murder Case : लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भरत कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

social share
google news

Lucknow Murder Case : लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भरत कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आकाश शर्मा ने बताया कि जब भरत कुमार उनके घर ऑनलाइन ऑर्डर किए गए मोबाइल की डिलीवरी देने आया था, तब उन्होंने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात में आकाश के साथ मुख्य आरोपी गजानन भी शामिल था, जो अभी तक फरार है. 

फोन के लिए हुई डिलीवरी बॉय की हत्या

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लखनऊ डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि,  26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने थाना चिनहट में भरत कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान डिलीवरी एजेंट की आखिरी लोकेशन, डिलीवर किए गए ऑर्डर की संख्या और डिलीवर होने वाले ऑर्डर की संख्या संदिग्ध पाई गई. इस पर पुलिस ने कंपनी से पूरा विवरण निकलवाया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की. 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त गजनन ने अपने एक अन्य दोस्त हिमांशु के फोन से दो मोबाइल फोन (गूगल पिक्सल और वीवो) ऑनलाइन ऑर्डर किए थे. जब भरत कुमार दोनों मोबाइल लेकर पहुंचे, तो गजानन और आकाश ने उसे बिना पेमेंट के मोबाइल छीनने की कोशिश की. भरत के विरोध करने पर दोनों ने लैपटॉप के चार्जर से उसका गला घोंट दिया और उसके शव को फ्लिपकार्ट के बैग में भरकर वैगनआर कार से इंदिरा नहर में फेंक दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस घटना को हफ्ते भर से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक भरत कुमार का शव नहर से बरामद नहीं हुआ है. पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है.  हालांकि, आरोपियों द्वारा ऑर्डर किए गए दोनों मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.  पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT