JEE-Advanced results 2024:जेईई-एडवांस्ड के नतीजे आए सामने, टॉपर वेद लाहोटी की मार्कशीट आपको चौंका देगी
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आज यानी 9 जून को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा के दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 180200 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें 48248 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
JEE-Advanced results 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आज यानी 9 जून को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा के दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 180200 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिसमें 48248 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें 7964 महिला उम्मीदवार हैं. इस परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल किया है.
वहीं बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवार बनी हैं. बता दें कि द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 332/360 अंक प्राप्त किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कौन है वेद लाहोटी?
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले टॉपर वेद ने 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि वेद पिछले सात सालों से एलन क्लासरूम के स्टूडेंट रहे हैं. जेईई-एडवांस्ड को क्वालिफाई करने का लक्ष्य रखने वाले वेद ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि वह आगे कौनसे इंस्टीट्यूट और कौनसी ब्रांच में कॅरियर बनाना चाहते हैं.
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) में ये हैं टॉप 10 टॉपर्स
बात करें टॉप 10 टॉपर्स की तो इसमें IIT दिल्ली से आदित्य को 346 अंक मिले हैं.आईआईटी मद्रास के भोगलपल्ली संदेश को 338, आईआईटी रूड़की से रिदम केडिया को 337, आईआईटी मद्रास से पुट्टी कुशल कुमार को 334, आईआईटी बॉम्बे से राजदीप मिश्रा 333, आईआईटी बॉम्बे से द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 332, आईआईटी मद्रास के कोदुरी तेजेश्वर को 331, आईआईटी बॉम्बे के ध्रुवी हेमंत दोशी को 329 वहीं आईआईटी मद्रास के अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास को 329 नंबर मिले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT