UP Board Result 2024 OUT LIVE: 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, डेली पढ़ते थे 10 घंटे
UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. इस बार 10वीं और 12वीं के दोनों टॉपर सीतापुर जिले से हैं.
ADVERTISEMENT
UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE, Date and Time: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:52 PM • 20 Apr 2024
यूपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में बाराबंकी जिले का जलवा
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में हाईस्कूल में 9 बच्चों ने जबकि इंटर में 27 बच्चों ने टॉप टेन में प्रदेश में जगह बनाई है.
- 05:18 PM • 20 Apr 2024
जानें प्रयागराज के टॉपर राज वर्मा ने क्या कहा?
इसी बीच हमने इंटरमीडिएट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले प्रयागराज के राज वर्मा से बात की। सुनिए राज ने इस सफलता पर क्या कहा.
- 05:14 PM • 20 Apr 2024
12वीं कक्षा की परीक्षा में सिद्धार्थनगर की चार्ली ने हासिल की दूसरी रैंक =
12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वालीं सिद्धार्थनगर निवासी चार्ली गुप्ता ने बताया, "मैं आज इस स्थान पर हूं इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार और अध्यापकों को जाता है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..."
- 05:11 PM • 20 Apr 2024
जानें कौन हैं सुल्तानपुर में 10वीं के जिला टॉपर?
सुल्तानपुर में हाईस्कूल की खुशी मिश्रा और आयुष बरनवाल ने एक साथ पहला स्थान हासिल किया है.
- 04:55 PM • 20 Apr 2024
12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने यूपी तक से बातचीत में कही ये बात
शुभम ने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं इसका श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को देना चाहता हूं. मैं दिन में 10 घंटे पढ़ता था."
- 04:52 PM • 20 Apr 2024
10वीं की टॉपर प्राची निगम ने यूपी तक से बातचीत में ये कहा
टॉपर प्राची निगम ने यूपी Tak से बातचीत में कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है. टीचर्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. पेरेंट्स के साथ-साथ भाई-बहनों ने भी बहुत सपोर्ट किया.
- 04:39 PM • 20 Apr 2024
देवरिया की 12वीं की छात्रा सुजाता ने प्रदेश में हासिल की रैंक-2
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में देवरिया की 12वीं की छात्रा सुजाता पांडेय ने पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है, जिसको लेकर उनके परिवार में जश्न का माहौल है.
- 04:33 PM • 20 Apr 2024
12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले विशु चौधरी ने क्या कहा?
बागपत में 12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले विशु चौधरी ने बताया, ''...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने 2 साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया...मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आपके लिए सबसे अच्छा..."
- 04:32 PM • 20 Apr 2024
12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अकांक्षा ने क्या कहा?
12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अकांक्षा विश्वकर्मा ने बताया, "हमारी सफलता का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता और स्कूल प्रशासन को जाता है। हमने कोई कोचिंग नहीं ली है... हमारे पिताजी मजदूर हैं, हम पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहते हैं..."
- 04:30 PM • 20 Apr 2024
कौन हैं भदोही के टॉपर्स?
भदोही में हाईस्कूल में देवेश कनौजिया और इंटरमीडिएट में शिक्षा देवी ने जिला टॉप किया है. दोनों प्रदेश के टॉप-टेन सूची में शामिल हैं.
- 04:27 PM • 20 Apr 2024
कानपुर के आदित्य ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स की सूची में पाया तीसरा स्थान
कानपुर के आदित्य ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स की सूची में पाया तीसरा स्थान, यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान बताया कैसे की तैयारी:
- 04:23 PM • 20 Apr 2024
पिता चलाते हैं प्राइवेट गाड़ी, बांदा की बेटी सुरभि ने किया जिला टॉप
बुंदेलखंड के बांदा में एक प्राइवेट ड्राइवर की बेटी सुरभि सविता ने इंटर की परीक्षा में 96.4% अंक ला जिला टॉप किया है. रिजल्ट जानने के बाद सुरभि ने रोते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल टीचरों को दिया है.
- 04:18 PM • 20 Apr 2024
प्रयागराज के 10वीं के छात्र राज ने हासिल की Rank-4
प्रयागराज के ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र राज सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बाजी मारते हुए चौथी रैंक हासिल की है. यहां जानें इनकी कहानी:
- 04:13 PM • 20 Apr 2024
10वीं-12वीं के टॉपर्स के बारे में ये बातें जानिए
10वीं की परीक्षा में टॉप करने वालीं प्राचीन निगम सीतापुर की रहने वाली हैं, तो वहीं 12वीं की परीक्षा में यूपी टॉप करने वाले शुभम वर्मा भी सीतापुर के ही रहने वाले हैं. दोनों के बारे में अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर क्लिक करें.
- 04:11 PM • 20 Apr 2024
कौन हैं 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा?
यूपी बोर्ड के 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. - 04:09 PM • 20 Apr 2024
कौन हैं 10वीं की टॉपर प्राची निगम?
यूपी बोर्ड की 10वीं टॉपर प्राची निगम के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- 04:01 PM • 20 Apr 2024
क्या है 10वीं-12वीं के टॉपर प्राची और शुभम का सीतापुर कनेक्शन
आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर प्राची निगम और शुभम वर्मा सीतापुर जिले के निवासी हैं. ताज्जुब की बात यह है कि दोनों का स्कूल भी एक ही है. दोनों सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.
- 03:38 PM • 20 Apr 2024
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड को पास करने वाले सभी छात्र -छात्रओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकानाएं दी हैं.
- 03:18 PM • 20 Apr 2024
देखें 12वीं के टॉपर की लिस्ट
- शुभम वर्मा - 97.80 %
- नीशु चौधरी - 97.60 %
- काजल सिंह - 97.60 %
- राज वर्मा - 97. 60 %
- कशिश मौर्या - 97.60 %
- चार्ली गुप्ता - 97.60 %
- सुजाता पांडे - 97.60 %
- शीतल वर्मा - 97.40 %
- कशिश यादव - 97.40 %
- आदित्य कुमार यादव - 97.40 %
- 03:10 PM • 20 Apr 2024
देखें 12वीं के टॉपर की मार्कशीट
सीतापुर के छात्र शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है. यहां क्लिक करके देखें टॉपर की मार्कशीट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT