किसे मिला टिकट, किसका कटा पत्ता...देखें यूपी में BJP की नई लिस्ट में कैसा है जातीय समीकरण
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम हैं, इनमें उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. यूपी में भाजपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है. वहीं यूपी की फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद सीट से वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को दिया है.
तीसरी लिस्ट में ऐसा है जातिय समीकरण
इस लिस्ट में बीजेपी ने चार नए चेहरों को मौका दिया है और दो दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी के इस लिस्ट में रीता बहुगुणा जोशी का टिकट प्रयागराज से कट गया है, वहीं बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का भी टिकट काट गया है. वहीं जाति समीकरण की बात करे तो भाजपा की सात लोगों की इस लिस्ट में दो ठाकुर बिरादरी से हैं, एक भूमिहार, एक ब्राह्मण, दो अनुसूचित जाति और एक कुर्मी बिरादरी को टिकट दिया गया है.
इनका कटा टिकट
प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर उनकी जगह नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को भाजपा ने बलिया से टिकट दिया है. वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को बलिया से प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने कौशांबी और मछली शहर के दोनों अनुसूचित सीटों पर अपने सांसदों विनोद सोनकर और बीपी सरोज को दोबारा मौका दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाजपा ने अबतक इतने सीटों पर तय किए नाम
बता दें कि भाजपा ने अब तक यूपी में लोकसभा के 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. इससे पहले 51 और अब 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी थी. सहयोगियों को सीटें देने के बाद बीजेपी ख़ुद 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है. जबकि दो सीट अपना दल (एस) को दी गई है. ऐसे में बुधवार को भाजपा के कोटे की शेष बची 11 सीटों में से 7 पर उम्मीदवार की भी एलान हो गया. उत्तर प्रदेश में अभी भी भाजपा को पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करना है. जिन सीटों में भाजपा को एलान करना है उनमें बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज लोकसभा भी शामिल है.
ADVERTISEMENT