Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live : कन्नौज में अखिलेश यादव आगे, यहां जानें पल-पल का अपडेट
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live : कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सुब्रत पाठक को 29, 669 वोट मिले हैं तो वहीं अखिलेश को 47,415 वोट मिले हैं.
ADVERTISEMENT
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live : कन्नौज लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. कन्नौज लोकसभा सीट के पल-पल के अपडेट के लिए आप इस पेज पर लगातार बने रह सकते हैं. उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट राज्य के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:37 PM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 : अखिलेश ने ली बड़ी लीड
कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अखिलेश यादव 64 हजार वोट से आगे चल रहे है. वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक पीछे चल रहे हैं. सुब्रत पाठक को 133960 वोट मिले हैं तो वहीं अखिलेश को 198471वोट मिले हैं.
- 10:08 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 : अखिलेश यादव ने इतने वोटों से आगे
कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अखिलेश यादव 33 हजार वोट से आगे चल रहे है. वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक पीछे चल रहे हैं. सुब्रत पाठक को 81, 850 वोट मिले हैं तो वहीं अखिलेश को 41,141 वोट मिले हैं.
- 09:13 AM • 04 Jun 2024
यूपी के सभी 80 सीटों पर कौन आगे
उत्तर प्रदेश की 80 में से 75 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं, भाजपा+ को 40, वहीं सपा+ को 29 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
- 08:34 AM • 04 Jun 2024
यूपी के सभी 80 सीटों पर कौन आगे
उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर कौन आगा जानें यहां.
- 08:31 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 : कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
कन्नौज में मतगणना शुरु हो गई है. शुरुआती रुझानों में अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठ पीछे चल रहे हैं.
- 08:15 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Election Result 2024 : कन्नौज में शुरु हुई काउंटिग
कन्नौज लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. अब ईवीएम मशीन के वोट गिने जा रहे हैं. धीरे-धीरे सभी सीटों से रुझान आने शुरू हो गए हैं.
- 07:52 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Election Result 2024 : 2019 किसे कितने मिले थे वोट
2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव को हरा दिया था. जहां बीजेपी प्रत्याशी को 5,63,087 वोट मिले थे, वहीं डिंपल यादव 5,50,734 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
- 07:21 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 : कन्नौज का जातीय समीकरण?
आपको बता दें कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स की संख्या करीब 18 लाख हैं. इनमें 10 लाख पुरुष और 8 लाख महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम और यादव मतदाता हैं. मुस्लिम वोटर्स की संख्या 2.50 लाख है, जबकि यादव वोटर्स की संख्या भी इतनी ही है. इसके अलावा 2.5 लाख दलित वोटर भी हैं. जबकि इस क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाता 15% और राजपूत मतदाता 10% हैं
- 06:59 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Election Result 2024 : कन्नौज में इतना हुआ था मतदान
2024 के चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Loksabha Election Result 2024) पर 60.89 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले 2019 के चुनाव में 60.86 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- 06:29 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 : क्या कहता है कन्नौज का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha Election Result 2024) पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. दूसरी तरफ भाजपा ने यहां से सुब्रत पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया था. बसपा ने इमरान बिन जफर को टिकट दिया था. एग्जिट पोल की मानें तो कन्नौज में सपा और भाजपा के बीच टक्कर का मुकाबला है. यहां से कोई भी जीत सकता है. ये सीट किसी के भी पाले में जा सकती है.
- 06:03 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Election Result 2024 : 2019 में ऐसा था रिजल्ट
मालूम हो कि साल 2019 आम चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन था. मगर इसके बावजूद भाजपा ने डिंपल यादव को हरा दिया. तब भाजपा के सुब्रत पाठक को 5 लाख 63 हजार 87 वोट, जबकि डिंपल यादव को 5 लाख 50 हजार 734 वोट मिले थे. इस तरह से भाजपा ने सालों बाद इस सीट पर जीत हासिल
- 06:01 AM • 04 Jun 2024
Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live : कन्नौज का इतिहास
कन्नौज लोकसभा सीट साल 1967 आम चुनाव में अस्तित्व में आई. इस चुनाव में राम मनोहर लोहिया ने जीत हासिल की. लोहिया संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार थे. लेकिन साल 1971 आम चुनाव में कांग्रेस ने ये सीट छीन ली. कांग्रेस के उम्मीदवार सत्य नारायण मिश्र ने जीत हासिल की. इसके बाद दो चुनाव में जनता पार्टी को जीत मिली. साल 1977 में बीजेपी के राम प्रकाश त्रिपाठी और साल 1980 में बीजेपी के ही छोटे सिंह यादव ने जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT