लाइव

Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: UP में आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग? यहां देखिए 80 सीटों का पूरा शेड्यूल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पान की गुमटी से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिस तक, लोगों के मन में बीते कई दिनों से एक ही सवाल था कि आखिर निर्वाचन आयोग (EC)  लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कब करेगा? तो आपको बता दें कि चुनाव आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप आज दिन भर लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स फटाफट देख सकते हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:08 PM • 16 Mar 2024

    सपा ने चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान पर खड़े किए सवाल

    चुनाव आयोग ने आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी. आयोग इस घोषणा के बाद सपा का कहना है कि 'चुनाव इतना आगे क्यों खींचा जा रहा है, यह चुनाव कम समय में भी हो सकता था. इसके पीछे जरूर ही भाजपा की कोई रणनीति है. गर्मी का समय होगा, गरीब किसान के लिए कड़ी धूप में निकाल कर वोट करना मुश्किल होगा.' 
     

  • 05:03 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव ऐलान के बाद अजय राय ने कही ये बात

    आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "..इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है. भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं. ये 80 में 80 की बात करते हैं, कहीं दम है? जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है... सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा. कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए, एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है."

  • 05:00 PM • 16 Mar 2024

    लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आया CM योगी का पहला रिएक्शन

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर कहा, "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज से प्रारंभ हो रहे 'महापर्व' आम चुनाव में आप सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्पों से समवेत होते हुए आज पूरे देश में जन गण का मन #PhirEkBaarModiSarkar की गूंज से ओतप्रोत है. जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से 'अबकी बार NDA 400 पार' के संकल्प की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी. आप सभी मतदाता इस महायज्ञ में 'मतदान' रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं। भारत माता की जय!"

  • 04:50 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव का ऐलान होते ही डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान

    लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं... ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है। युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है..."

  • ADVERTISEMENT

  • 04:47 PM • 16 Mar 2024

    यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी: केशव प्रसाद मौर्य

    EC द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी... INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है... "

  • 04:41 PM • 16 Mar 2024

    400 पार सीटें जीतकर NDA नरेंद्र मोदी को फिर से PM बनाएगा: राजभर

    चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, "...हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं... 400 पार सीटें जीतकर NDA गठबंधन नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा."

  • ADVERTISEMENT

  • 04:25 PM • 16 Mar 2024

    सातवें चरण में कहां होगी वोटिंग?

    सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी. 

  • 04:24 PM • 16 Mar 2024

    छठे चरण में कहां होगी वोटिंग?

    छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा. 

  • 04:22 PM • 16 Mar 2024

    पांचवें चरण में कहां होगी वोटिंग?

    पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.

  • 04:21 PM • 16 Mar 2024

    चौथे चरण में कहां होगी वोटिंग?

    चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी. 

  • 04:19 PM • 16 Mar 2024

    तीसरे चरण में कहां होगी वोटिंग?

    तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा. 

  • 04:18 PM • 16 Mar 2024

    दूसरे चरण में कहां होगी वोटिंग?

    दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.

  • 04:17 PM • 16 Mar 2024

    पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?

    पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी.

  • 04:01 PM • 16 Mar 2024

    यूपी में 7 चरण में होगा मतदान

    चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर 7 चरण में मतदान होगा. 

    • पहला फेज़- 19 अप्रैल
    • दूसरा फेज़- 26 अप्रैल
    • तीसरा फेज़- 7 मई
    • चौथा फेज़- 13 मई
    • पांचवा फेज़- 20 मई
    • छठा फेज़- 25 मई
    • सातवां फेज़- 1 जून

    आपको बता दें कि वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. यानी 4 जून को साफ हो जाएगा कि देश में NDA की सरकार बनेगी या INDIA की.

  • 03:58 PM • 16 Mar 2024

    कब होगी छठे और सातवें चरण की वोटिंग

    चुनाव आयोग ने बताया है कि छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी.

  • 03:57 PM • 16 Mar 2024

    इस दिन होगी चौथे और पांचवें चरण की वोटिंग

    चुनाव आयोग ने बताया है कि चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी.

  • 03:55 PM • 16 Mar 2024

    दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग कब?

    चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.

  • 03:54 PM • 16 Mar 2024

    19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग

    चुनाव आयोग ने बताया है कि 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी. यानी पहला चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो जाएगी.

  • 03:52 PM • 16 Mar 2024

    7 चरणों में होगा चुनाव, नतीजे आएंगे इस दिन

    चुनाव आयोग ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि नतीजे 4 जून को आएंगे.

  • 03:49 PM • 16 Mar 2024

    यूपी में इन चार सीटों पर होगा विधानसभा का उपचुनाव

follow whatsapp

ADVERTISEMENT