यूपी की किन 12 सीटों पर जीत सकती है सपा और कांग्रेस, लेटेस्ट सर्वे में देखिए पूरा हाल
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण की आठों लोकसभा सीट पर चुनावी घमासान आखिरी चरण में है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण की आठों लोकसभा सीट पर चुनावी घमासान आखिरी चरण में है. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों का सर्वे सामने आया है. सर्वे के मुताबिक यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा के सामने सपा-कांग्रेस का 'इंडिया' गठबंधन रोड़ा बन सकता है.
लेटेस्ट सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़ें
बता दें कि मंगलवार को आए टीवी9, पोलस्टार के सर्वे में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे में दावा किया गया है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 64 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के सहयोगी पार्टीयों को चार सीट मिलता दिखाई दे रहा है. इस तरह इस सर्वे में NDA को 68 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है और उसके सहयोगी कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं मायावती के बसपा को एक भी सीट ना मिलने का इस सर्वे में दावा किया गया है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो ये ओपिनियन पोल बताता है कि एनडीए को 47.62, इंडिया को 29.49, बीएसपी को 10.01 और अन्य को 12.88 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन सीटों पर मुश्किल में भाजपा
टीवी9, पोलस्टार के सर्वे की माने तो उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस की इंडिया गठबंधन 12 सीटों पर जीत के झंडे गाड़ सकती है. यूपी के जिन सीटों में इंडिया गठबंधन को जीत मिल सकती है उनमें अधिक्तर पूर्वांचल की सीटें शामिल हैं.
- कैराना- सपा
- मैनपुरी- सपा
- रायबरेली- कांग्रेस
- प्रतापगढ़- सपा
- कन्नौज- सपा
- अंबेडकरनगर- सपा
- लालगंज - सपा
- आज़मगढ़- सपा
- घोसी-सपा
- जौनपुर- सपा
- छलीशहर-सपा
- गाजीपुर- सपा
नोट - बता दें कि ये आंकड़े सर्वे के मुताबिक दिए गए हैं. रिजल्ट में असल आंकड़े इससे उलट हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT