डबल इंजन में से एक गायब…सपा चीफ अखिलेश ने इशारों ही इशारों में सीएम योगी को लेकर दिए बड़े संकेत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav,
Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, CM Yogi, Yogi Adityanath, Samajwadi Party, BJP, Lok Sabha Chunav, Lok Sabha Chunav 2024, UP Politics, UP News UP Viral, Rajneeti News
social share
google news

UP News: जब से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है, तभी से ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अगर तीसरी बार मोदी सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ को कुछ ही महीनों के अंदर हटा देंगे. बता दें कि अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर इशारों ही इशारों में कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. 

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की बात करती है को दिल्ली में लगे बैनरों और होर्डिंग्स में से एक इंजन क्या गायब है? दरअसल अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दे डाला. बता दें कि यूपी में डबल इंजन की सरकार का अर्थ केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार से समझा जाता है. मगर अब अखिलेश ने इसपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सपा चीफ अखिलेश ने इशारों ही इशारों में सवाल कर डाला है कि भाजपा कै बैनरों और होर्डिंग्स में से यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो क्यों गायब है?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

हमारे सहयोगी आजतक के पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, आज दिल्ली वालों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स देख लीजिए. एक इंजन गायब है. जिस इंजन के लिए वोट मांगना चाहते हैं, उसकी फोटो ही नहीं है. उसकी तस्वीर होर्डिंग्स से पहले ही गायब है. 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ये लोग कहते हैं कि ये डबल इंजन की सरकार है. मगर इनके होर्डिंग्स में से एक इंजन गायब है. जिसके लिए ये लोग वोट मांगना चाहते हैं, वह इंजन एक भी होर्डिंग्स में नहीं है. जिस इंजन की वजह से सरकार बनी थी, वही इंजन गायब हो गया है.

ADVERTISEMENT

सिर्फ 1 सीट पर भाजपा दे रही यूपी में टक्कर- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार जनता भाजपा को हटाने और हराने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में भाजपा की लड़ाई सिर्फ 1 सीट पर है, जिसे वह जीत सकती है. चारों चरणों में भाजपा की करारी हार हुई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT