लाइव

UP Lok Sabha Election Live: 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाएंगे... राहुल गांधी का रिजर्वेशन पर बड़ा बयान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली में हंगाम हो गया (फाइल फोटो)
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:28 PM • 28 May 2024

    राहुल गांधी का आरक्षण पर बड़ा बयान

    इंडिया गठबंधन के (Lok Sabha Election 2024) बांसगांव से प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों-नौजवानों से झूठ बोलते हैं. ये नौकरी खत्म कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने जा रही है. इंडिया गठबंधन ने घोषणा पत्र में लिखा है आरक्षण के 50 फीसदी लिमिट को बढ़ा देंगे.

     

  • 03:14 PM • 28 May 2024

    रैली के वाराणसी पहुंचे राहुल और अखिलेश

    Rahul Akhilesh Rally Live: अखिलेश के साथ पहुंचे राहुल, जुटी इतनी भीड़..

  • 03:06 PM • 28 May 2024

    गाजीपुर के इस गांव के युवाओं की बातें सुनिए

     

    गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के गहमर गांव में कई पीढ़ियों से देश सेवा के लिए फौजी बनना एक परम्परा बन गई है. इसी गांव में जाकर यूपी Tak ने युवाओं से बात कर के जाने उनके चुनावी मुद्दे, देखिए:

     

  • 01:11 PM • 28 May 2024

    नारद राय ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

    सपा छोड़ने वाले नेता नारद राय ने कहा, "हम नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को सिर्फ समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष मानते थे, अपना बाप नहीं मानते थे." बीते दिन अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ने वाले कद्दावर नेता नारद राय ने यूपी Tak से बात करते हुए सपा प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, सुनिए:

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:13 PM • 28 May 2024

    सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला

     

    गोरखपुर में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बोला बड़ा हमला. उन्होंने कहा, "तुम्हारी बुद्धि में भूसा भर गया है इसलिए तुम्हें राम मंदिर बेकार लगता है."

     

  • 12:11 PM • 28 May 2024

    केशव मौर्य ने बोला सपा-कांग्रेस पर हमला

    सपा-कांग्रेस पर हमला बोल बड़ा दावा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इतने कमल खिलाएंगे लोग कि उनको समझ में आ जाएगा, बुद्धि ठीक हो जाएगी."

     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:35 AM • 28 May 2024

    घोसी सीट पर किसके पक्ष में आएंगे नतीजे?

     

    घोसी लोकसभा सीट पर किसके पक्ष में आएंगे नतीजे, किसका पलड़ा है भारी? यूपी Tak ने जनता से बातचीत कर जाना उनका मिजाज:

     

  • 09:48 AM • 28 May 2024

    नूरिया अंसारी ने भाजपा पर बोला हमला

    गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में उनकी बेटी नूरिया अंसारी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच अफजाल ने अपनी बेटी नूरिया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरती हुई नजर आ रही हैं.

     

  • 08:26 AM • 28 May 2024

    नारद राय बोले- अपनी पूरी ताकत भाजपा के लिए लगाऊंगा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद नारद राय ने कहा, "अब मैं अपनी पूरी ताकत भाजपा के लिए लगाऊंगा. जितना हो सकेगा उतनी ताकत से बीजेपी को जिताने की कोशिश करूंगा."
     

  • 08:25 AM • 28 May 2024

    अखिलेश यादव ने मुझे बेइज्जत किया: नारद यादव

    सपा छोड़ने के बाद नारद राय ने कहा, "अखिलेश यादव ने मुझे बेइज्जत किया. मेरी गलती यह है कि अखिलेश और मुलायम सिंह में से मैंने मुलायम सिंह यादव को चुना था. पिछले 7 सालों से लगातार मुझे बेइज्जत किया गया. 2017 में मेरा टिकट अखिलेश यादव ने काटा. 2022 में टिकट दिया लेकिन साथ-साथ मेरे हारने का इंतजाम भी किया."


     

  • 08:24 AM • 28 May 2024

    नारद राय ने छोड़ी सपा

    लोकसभा चुनाव के 7वें चरण से पहले समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. बता दें कि सपा नेता नारद राय ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा, "बहुत भारी और दुखी मन से समाजवादी पार्टी छोड़ रहा हूं. 40 साल का साथ आज छोड़ दिया है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT