लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: ओपी राजभर ने सपा के मैनिफेस्टो पर खड़े किए ये सवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (फाइल फोटो)
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (फाइल फोटो)
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:58 PM • 11 Apr 2024

    राजभर ने सपा के मैनिफेस्टो पर खड़े किए सवाल

     

    बदायूं से शिवपाल यादव की जगह आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव, ओपी राजभर ने दे डाली एक सलाह. इसके अलावा राजभर ने सपा के मैनिफेस्टो पर भी सवाल खड़े किए.

     

  • 03:38 PM • 11 Apr 2024

    क्या घोसी से अरविंद राजभर वापस लेंगे अपना नामांकन?

    घोसी से अरविंद राजभर का नामांकन वापस लेने वाली चर्चा का उनके पिता और SBSP चीफ अरविंद राजभर ने सिरे से खंडन किया है. उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है. एकदम हवा हवाई बात है."

  • 02:50 PM • 11 Apr 2024

    सहारनपुर में कौन किसपर भारी?

    सहारनपुर सीट पर इमरान मसूद की उम्मीदवारी भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल पर पड़ेगी भारी? जानिए क्या है स्थानीय पत्रकारों की राय:

     

     

  • 12:47 PM • 11 Apr 2024

    रमेश बिंद का टिकट काटकर भाजपा ने विनोद बिंद को क्यों बनाया प्रत्याशी

    ऐसी चर्चा है कि भदोही लोकसभा के मौजूदा सांसद रमेश बिंद के प्रति एंटी इनकंबेंसी को देखते हुए भाजपा ने विनोद बिंद को इस बार अपना उम्मीदवार बनाया है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 12:43 PM • 11 Apr 2024

    कौन हैं विनोद कुमार बिंद?

    आपको बता दें कि डॉ. विनोद कुमार बिंद वर्तमान में निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के विधायक हैं. वह पेशे से चिकित्सक (ऑर्थो सर्जन) हैं और चंदौली के मुगलसराय में उनका अपना हॉस्पिटल है.

  • 12:38 PM • 11 Apr 2024

    विनोद बिंद होंगे भदोही से भाजपा प्रत्याशी

    आपको बता दें कि भाजपा ने यूपी के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें सिर्फ एक प्रत्याशी का नाम है. इस लिस्ट के अनुसार, भाजपा ने भदोही से डॉ. विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 11:55 AM • 11 Apr 2024

    अखिलेश ने मैनपुरी से BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह को लिया निशाने पर

     

    ईद की मुबारकबाद देने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने देश की संस्कृति की बात करते हुए भाईचारे की बात कही. इस बीच उनेहोंने मैनपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह पर निशाना भी साधा.

     

  • 11:49 AM • 11 Apr 2024

    मलूक नगर ने जॉइन की RLD

    मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा देने के बाद जयंत चौधरी की पार्टी RLD जॉइन कर ली है.

     

  • 11:17 AM • 11 Apr 2024

    ईद के मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं ईद के मौके पर हमारे मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और ये भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हक़ और हुक़ूक़ के लिए लगातार काम करती रहेगी..."

     

  • 11:14 AM • 11 Apr 2024

    बसपा से इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर ने कही ये बात

    BSP से इस्तीफा देने पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा, "...देश के लिए कुछ करना है इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है...BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं...हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं..."

     

  • 10:04 AM • 11 Apr 2024

    सांसद मलूक नागर ने दिया बसपा से इस्तीफा

    ताजा खबर यह सामने आई है कि बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि बसपा ने बिजनौर से इस बार चौधारी ब्रिजेंद्र सिंह को टिकिट दिया है. वहीं ऐसी चर्चा था कि रालोद मलूक नागर को टिकट दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • 09:36 AM • 11 Apr 2024

    भाजपा के खिलाफ बढ़ते ठाकुर विरोध के बीच CM योगी ने ये कहा

    भाजपा के खिलाफ बढ़ते क्षत्रिय विरोध के माहौल के बीच सीएम योगी ने सरधना में कहा, "मेरे और भी कार्यक्रम थे. लेकिन मैंने कहा कि मैं सरधना जरूर जाऊंगा, चौबीसी (ठाकुर चौबीसी) में जरूर जाऊंगा. कुछ लोग जाति के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. इनके बहकावे में नहीं आना है. जाति के सौदागर उपयोग करेंगे और फिर बाद में सौदेबाजी करके गायब हो जाएंगे."

  • 09:05 AM • 11 Apr 2024

    CM योगी के इस बयान की खूब हो रही चर्चा

    सीएम योगी ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर जमकर हमला किया. इस दौरान सीएम ने एक ऐसा बयान दिया जो अब वायरल है. सीएम ने कहा था, "सोशल मीडिया पर आप देखते होंगे एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था, जब वह सपा सरकार के समय चलता था तो मुख्यमंत्री हो या फिर मुख्य न्यायाधीश इनका काफिला उसके सामने रुक जाता था और माफिया का काफिला निकलता था. लेकिन जब हमने उसके खिलाफ कार्रवाई की, उसको रगड़कर कोर्ट के सामने पेश किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी."

  • 08:32 AM • 11 Apr 2024

    2019 में वेस्ट में बसपा कहां-कहां जीती थी

    2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा और नगीना सीट पर जीत हासिल की थी.

  • 08:31 AM • 11 Apr 2024

    कहां-कहां रैली करेंगी मायावती

    मिली जानकारी के अनुसार, मायावती 14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, 15 अप्रैल को रामपुर-मुरादाबाद, 16 अप्रैल को बिजनौर-नगीना, 21 अप्रैल को मुरादनगर-अमरोहा, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद, 23 अप्रैल को मेरठ में जनसभा करेंगी.

     

  • 08:30 AM • 11 Apr 2024

    14 से 23 अप्रैल के बीच मायावती 10 रैलियां करेंगी

    आपको बता दें कि बसपा मुखिया मायावती आज से चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. आज नागपुर में बसपा मुखिया जनसभा करेंगी. नागपुर के बाद पश्चिम यूपी में रैली की तैयारी है. मायावती पश्चिम यूपी में 10 रैलियां करेंगी. 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 12 लोकसभा सीटों पर मायावती 10 रैलियां करेंगी. 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT