लाइव

UP Lok Sabha Election Live: अमेठी के ये किस मंदिर में पहुंच गए राहुल गांधी और अखिलेश यादव?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Rahul with Akhilesh
Rahul with Akhilesh
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:24 PM • 17 May 2024

    नंदमहर धाम में दर्शन और पूजा-अर्चना करने पहुंचे राहुल-अखिलेश

    शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली में सपा चीफ अखिलेश यादव के साथ साझा रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव अमेठी के नंदमहर धाम में दर्शन और पूजा-अर्चना करने भी पहुंचे, जहां उन्होंने देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. 

     

  • 05:02 PM • 17 May 2024

    रायबरेली में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिया कहीं ये बात

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा."

     

  • 04:41 PM • 17 May 2024

    PoK को लेकर अमित शाह ने कह दी ये बात

    अमेठी में एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज यहां से कहकर जाता हूं, आपको डरना है तो डरिये, लेकिन ये PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे."

     

  • 04:17 PM • 17 May 2024

    केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया ब्लॉक पर किया हमला

     

    केशव प्रसाद मौर्य ने  इंडिया ब्लॉक पर हमला करते हुआ कहा, "सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए देश का विकास, गिल्ली-डंडे के खेल की तरह है. महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की, इसलिए ये कहते हैं कि देश का विकास अपने आप होगा - खटा खट, खटा खट लेकिन चुनाव के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा - खटा खट, खटा खट.."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:01 PM • 17 May 2024

    सत्ता के लिए सबकुछ करने वाली सरकार को हटाया जाए: प्रियंका गांधी

    रायबरेली में एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा, "आज इस देश में आंधी उठी है, इस देश की पुकार है कि सत्ता के लिए सबकुछ करने वाली सरकार को हटाया जाए... इसका संदेश रायबरेली से पूरे देश में जाना चाहिए" 

     

  • 03:18 PM • 17 May 2024

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बात

    राहुल गांधी ने अमेठी में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी के लिया कहा, "आज कल नरेंद्र मोदी 'गोदी मीडिया' को बहुत इंटरव्यू दे रहे हैं. एक कमरे में इंटरव्यू होता है, जहां दो-चार गोदी मीडिया के पत्रकार होते हैं.  ऐसे इंटरव्यू में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारी या महंगाई की बात नहीं होती. क्योंकि यह मीडिया नरेंद्र मोदी का है."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:55 PM • 17 May 2024

     स्मृति इरानी ने कहा- 'लोकतंत्र के हनुमान बन जाओ'

     स्मृति इरानी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पांच दशकों तक रिश्तों कि दुहाई दी गई लेकिन गरीब के सर पर छत नहीं बनी, पांच दशक तक रिश्तों की दुहाई दी गई, लेकिन... सई नदी पर पुल नहीं बनाया गया. स्मृति इरानी ने जनता से अपील करते हुए कहा. लोकतंत्र के हनुमान बन जाओ, कांग्रेस की लंका में आग लगाओ."

    के हनुमान बन जाओ, कांग्रेस की लंका में आग लगाओ."

  • 02:10 PM • 17 May 2024

    राजनीति में जो भी मैंने सीखा वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले पहले अमेठी में तब आया था जब मैं 42 साल का था. पिताजी के साथ आया था. उस समय यहां कोई विकास नहीं था. राजनीति में जो भी मैंने सीखा वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. आप ये मत समझिए मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...मैं अमेठी का था हूं और रहूंगा."

  • 01:56 PM • 17 May 2024

    जो लोग 400 पार कह रहे थे वो नारा भूल गए: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, "जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे थे वो अपना नारा भूल गए हैं. ये 400 पार का नारा दे रहे थे, ये सही में 543 में से 400 नहीं 143 सीटें जीत रहे हैं." 

  • 01:47 PM • 17 May 2024

    वो हमेशा हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी: अखिलेश

    अखिलेश ने कहा, "वो (स्मृति ईरानी) हमेशा हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी. जबसे सपा और कांग्रेस साथ आए हैं, उन्होंने अपनी बंबई वाली टिकट कटवा ली है."

  • 01:45 PM • 17 May 2024

    अखिलेश ने बिना नाम लिए स्मृति ईरानी हमला

    अखिलेश यादव ने कहा, "यह चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है. यहां एक तरफ अभिनय है वहीं दूसरी तरफ हमारे सीधे साधे प्रत्याशी हैं. ये ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो हमेशा से आपके बीच रहे हैं. मुझे जानकारी हुई है अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं." 

  • 01:42 PM • 17 May 2024

    अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला

    अखिलेश यादव ने कहा, "मैं देख रहा हूं जबसे इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी यहां आ गए हैं, तबसे भाजपा प्रत्याशी ने अपनी पोटली यहां से बांध ली है."

  • 01:35 PM • 17 May 2024

    मैंने 41 साल सेवा की है आपकी: केएल शर्मा

    अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा, "मैंने 41 साल सेवा की है आपकी. मैं आपसे अपील करता हूं कि 20 तारीख को आप पंजे का बटन दबाएं. आपसे निवेदन है भारी से भारी संख्या में मेरा समर्थन करिए."

  • 01:27 PM • 17 May 2024

    अमेठी में मंच पर पहुंचे अखिलेश-राहुल

    अमेठी में जनसभा के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंच पर पहुंच गए हैं. दोनों के मंच पर आने से पहले नारे लगे, 'देखो-देखो कौन आया-कौन आया, अखिलेश यादव-राहुल गांधी जिंदाबाद-जिंदाबाद.' 

  • 01:08 PM • 17 May 2024

    कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए अब मिशन 50 रखा है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने इज़्ज़त बचाने के लिए अब 'मिशन 50' रखा है...कुछ भी करके कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं इसके लिए अब वे इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं...जिस INDI गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर हो वो कितनी आगे जाएगी, एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वो बैठ गया..."

     

  • 01:05 PM • 17 May 2024

    पीएम मोदी बोले- पंजे और साईकिल के सपने टूट गए खटाखट-खटाखट

    पीएम मोदी ने कहा, "पंजे और साईकिल के सपने टूट गए  खटाखट-खटाखट. अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए खटाखट-खटाखट. और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है खटाखट-खटाखट."

  • 01:00 PM • 17 May 2024

    सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर किया पलटवार

    अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी को लेकर बयान दिया तो यूपी सीएम ने दिल्ली सीएम की बुद्धि और जेल का जिक्र करते हुए बड़ा पलटवार कर दिया.

     

  • 12:59 PM • 17 May 2024

    बृजभूषण के इलाके में पहुंच गए सीएम योगी, जानें कैसा है माहौल?

    CM Yogi LIVE: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इलाके में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं. जानें कैसा है वहां का माहौल?

     

  • 12:17 PM • 17 May 2024

    बृजभूषण ने कहा- 'अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं'

    कैसरगंज के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक चुनाव प्रचार में कहा, "न बूढ़ा हुआ हूं,  न रिटायर हुआ हूं... अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, अब तो आपके लिए मैं किसी से भी भिड़ सकता हूं." 

     

  • 11:53 AM • 17 May 2024

    पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना

    बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने बोला, "यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं. सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे." 

     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT