UP Lok Sabha Election Live: अखिलेश का बड़ा दावा- 'भाजपा चुनाव हार चुकी है', बताई कितनी आएंगी सीटें!
UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ. इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा की सीटों को लेकर बाड़ा दावा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:05 PM • 18 May 2024
भाजपा चुनाव हार चुकी है: अखिलेश यादव
बलरामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा हार नहीं रही है, भाजपा चुनाव हार चुकी है. उनकी भाषा और उनके भाषण से पूरे देश की जनता जान चुकी है कि उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है. जितनी ऊंचाई पर जाना था वो जा चुके हैं, अब उन्होंने लुढ़कना शुरू कर दिया है... '400 पार' यानी 543 सीटों में से 400 के बाद जो सीटें होंगी वो ये लोग जीतेंगे... इस बार वे(भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरस जाएंगे."
- 01:39 PM • 18 May 2024
दिग्विजय बोले- 'कांग्रेस के 60 साल के राज में हिन्दू धर्म खतरे में रहा है?'
लखनऊ में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता बुलडोजर कौन से कानून के अंतर्गत चलाया जाता है...इनके राज में हिन्दू धर्म खतरे में रहा है क्या? कांग्रेस के 60 साल के राज में हिन्दू धर्म खतरे में रहा है क्या? सनातन धर्म इतना कमजोर धर्म नहीं है."
- 01:34 PM • 18 May 2024
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- 'सभी कारखाने गुजरात गए'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "सभी कारखाने गुजरात गए, वाराणसी में एक भी कारखाना नहीं लगा... वाराणसी में कुछ भी नहीं हुआ है... हमारे बच्चे पढ़-लिखकर 'टोटो' चलाएंगे, रोजगार नहीं करेंगे. वाराणसी में अनियोजित तरीके से विकास हुआ... "
- 01:22 PM • 18 May 2024
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद योगी मुख्यमंत्री बने: अमित शाह
अमित शाह ने झांसी में जनसभा को संबोधित करते हुआ कहा, "मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब UP में देशी कट्टे बनते थे. लेकिन मोदी जी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया, अब यहां तोप के गोले बनते हैं. पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की, तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा".
- 01:11 PM • 18 May 2024
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- 'राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है'
अमेठी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है. ये मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है. अगर सरकार भाजपा की नहीं होती कांग्रेस की सरकार होती तब भी मंदिर बनता. ये(भाजपा) भ्रम फैला रहे हैं. अब उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है."
- 12:57 PM • 18 May 2024
प्रियंका गांधी को पसंद हैं जलेबियां : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. उस वीडियो में उन्होंने बताया की प्रियंका गांधी को जलेबियां बहुत पसंद हैं और वह दिन भर केक बनाया करती थीं.
- 12:40 PM • 18 May 2024
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 'जात धर्म का बंधन टूट चुका'
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "अत्याचार के मामले पर बात करते हुए कह दी बड़ी बात, बता दिया देश का नेचर, कहा जात धर्म का बंधन टूट चुका है, बस सबके मन में यही है कि भारी मतों से बृजभूषण के बेटे को जिताओ. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 1996 का एक किस्सा सुना दिया."
- 12:29 PM • 18 May 2024
जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी: अखिलेश यादव
शुक्रवार को अखिलेश यादव ने अमेठी में एक जनसभा के दौरान स्मृति इरानी पर हमला बोला अखिलेश यादव ने कहा, "जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी."
- 11:37 AM • 18 May 2024
क्या सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज और राजा भैया के बीच बन गई बात?
राजा भैया के इलाके में उनके साथ-साथ अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के भी नारे! सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज और राजा भैया के बीच बन गई बात? देखिए ये रिपोर्ट और जानिए सबकुछ:
- 10:17 AM • 18 May 2024
क्या अखिलेश और राजा भैया एक बार फिर दोस्त हो गए हैं?
कुंडा MLA रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा चीफ अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उनसे कोई मनमुटाव नहीं हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या अखिलेश-राजा भैया एक बार फिर दोस्त हो गए हैं?
- 09:09 AM • 18 May 2024
जनघोष बन गया अबकी बार 400 पार का नारा : आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से अभी चार चरण ही संपन्न हुए हैं लेकिन जनता चार जून को आने वाले परिणामों को लेकर आश्वस्त है कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत होगी. बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा में योगी ने कहा, ‘‘यही वजह है कि पूरे देश में एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा है. यह उद्घोष अब जनघोष बन गया है."
- 09:03 AM • 18 May 2024
बृजभूषण को आया पहलवानों और विरोधियों पर गुस्सा
कैसरगंज से मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों और अपने विरोधियों पर जोरदार गुस्सा जाहिर करते हुए सीधी चेतावनी दी है. जानिए क्या है पूरा मामला:
- 08:33 AM • 18 May 2024
योगेंद्र यादव बोले- इस बार पीएम मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा
इससे पहले योगेंद्र यादव ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में बताया था कि, 'उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के प्रति लोगों में गुस्सा नहीं, बल्कि उदासीनता है. लेकिन उन्हें राशन का श्रेय मिलता है लेकिन इस बार उनके नाम पर वोट नहीं पड़ेगा.'
- 08:31 AM • 18 May 2024
यूपी में भाजपा को कितनी सीटों का होगा नुकसान?
वहीं, योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी अपना अनुमान बताया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा को 15 सीटों का नुकसान हो सकता है.
- 08:29 AM • 18 May 2024
मुझे देश के मिजाज में बदलाव महसूस हुआ: योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने देशभर में अपनी यात्राओं के अनुभवों के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और उसके गठबंधन NDA के प्रदर्शन को लेकर अपने आंकड़े बताएं है. योगेंद्र यादव कहते हैं कि, जब चुनाव का ऐलान हुआ उस समय ऐसा लग रहा था कि, विपक्ष बीजेपी को 272 यानी बहुमत से पाने से नहीं रोक पाएगा. बीजेपी आराम से सरकार बना लेगी. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है ,पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हुए है मुझे देश के मिजाज में बदलाव महसूस हुआ.
- 08:28 AM • 18 May 2024
भाजपा को इस बार होगा नुकसान: यादव
उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होने हैं, जिनमें से 4 फेज में वोटिंग हो चुकी है. वहीं पांचवे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में किसकी लहर चल रही है...इसे लेकर प्रोफेसर और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया कि यूपी में इस बार भाजपा को 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT