लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: CM योगी बोले- सपा-बसपा ने काशी, मथुरा और वृंदावन के बारे में क्यों नहीं सोचा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:16 PM • 04 Apr 2024

    मथुरा ने सीएम योगी ने किया बड़ा दावा

    सीएम योगी ने चुनावी रैली संबोधित करने के बाद X पर पोस्ट करते हुए कहा, "लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली, जनपद मथुरा के वासी अपना एक-एक वोट कमल के निशान पर भाजपा को देने जा रहे हैं. हार्दिक आभार मथुरा वासियों!"

  • 02:10 PM • 04 Apr 2024

    सीएम योगी ने सपा-बसपा पर बोला हमला

    हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा से अपना नामांकन दायर किया. इसके बाद सीएम योगी ने मथुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने काशी, मथुरा एवं वृंदावन के बारे में क्यों नहीं सोचा?"

     

  • 12:22 PM • 04 Apr 2024

    बदायूं में उम्मीदवारी को लेकर आदित्य ने कही बड़ी बात

    शिवपाल के बेटे आदित्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की...बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक निष्कर्ष निकाला. लोग चाहते हैं कि यहां से युवा चुनाव लड़े. अगर कोई युवा चेहरा यहां से चुनाव लड़ेगा तो पार्टी को फायदा होगा. हमने अपने लोगों की बात सुनी. हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक नेतृत्व है, जो भी उम्मीदवार होगा, पार्टी उसका समर्थन करेगी. हम राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे."
     

     

  • 11:56 AM • 04 Apr 2024

    ब्रजेश पाठक ने सपा पर यूं कसा तंज

    ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, "सपा को प्रदेश की जनता नकार चुकी है, उन्हें कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. कांग्रेस और विपक्ष पूरी तरह से डिरेल्ड है, हेमा मालिनी और नारी शक्ति के अपमान को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए, देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:09 AM • 04 Apr 2024

    मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने किया बड़ा दावा

    भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे..."

     

  • 10:28 AM • 04 Apr 2024

    मेरठ से अब योगेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव?

    मेरठ से सपा की ओर से अतुल प्रधान द्वारा नॉमिनेशन फाइल करने के बावजूद पार्टी नेता योगेश वर्मा ने खुद को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है,  "मेरठ-हापुड़ लोकसभा से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार."

  • ADVERTISEMENT

  • 09:50 AM • 04 Apr 2024

    सपा में टिकट वापसी पर BJP का तंज

    यूपी के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी में लगातार टिकट वापसी और टिकट बदलने का दौर जारी है. पहले मुरादाबाद में एसटी हसन का टिकट कटा और अब मेरठ से अतुल प्रधान की चर्चा है. इस बीच बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से सपा और अखिलेश यादव पर तंज कसा गया है. देखिए...

     

  • 09:17 AM • 04 Apr 2024

    अतुल प्रधान ने कही ये बात

    मेरठ से टिकट कटने की चर्चा के बीच अतुल प्रधान ने X पर कहा, "जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे!" 

     

  • 09:03 AM • 04 Apr 2024

    अतुल प्रधान छोड़ेंगे सपा?

    सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी के कार्यालय बुलाया गया. यहां अखिलेश यादव ने अतुल से मेरठ से चुनाव न लड़ने की बात कही, जिसपर अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश की. सूत्रों की मानें तो टूल प्रधान ने अखिलेश से कहा, "टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा." वर्तमान में अतुल सरधना से सपा विधायक हैं. इस खबर को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है.

  • 08:47 AM • 04 Apr 2024

    जयंत ने विपक्ष पर यूं कसा तंज

    उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदले जा रहे प्रत्याशियों के टिकट को लेकर NDA के साथी और रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…" सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जयंत ने इस पोस्ट से अतुल प्रधान पर निशाना साधा है. दरअसल ऐसी चर्चा है कि अतुल द्वारा मेरठ से नॉमिशन करने के बाद भी सपा चीफ अखिलेश यादव उनका टिकट काट सकते हैं.

     

  • 08:20 AM • 04 Apr 2024

    टिकट कटने की चर्चा के बीच अतुल प्रधान ने कही ये बात

     

    सपा एक बार फिर से मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है. अब अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा का नाम चर्चा में है.

     

     

  • 08:11 AM • 04 Apr 2024

    क्या अतुल प्रधान का टिकट कटा? देखिए ये रिपोर्ट

    मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट कटने की चर्चा है, देखिए ये खास रिपोर्ट...

     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT