UP Lok Sabha Election 2024 Live News: अखिलेश की प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा ही हुआ कैंसिल
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं...
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 06:15 PM • 05 Apr 2024
खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा खारिज
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ हुए समझौते के तहत मिली खजुराहो सीट पर उनकी प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा ही कैंसिल हो गया. इसपर भड़कर अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.'
- 05:55 PM • 05 Apr 2024
शनिवार को यूपी में पीएम मोदी का कुछ ऐसा रहेगा चुनावी प्रचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जबकि गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शनिवार को शाम चार बजे भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड गाजियाबाद तक आयोजित एक रोड शो में शामिल होंगे.
- 04:27 PM • 05 Apr 2024
अतुल प्रधान ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि मेरठ से सपा की ओर से नॉमिनेशन करने के बावजूद पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने अतुल प्रधान का टिकट काट दिया था. इसके बाद चर्चा उठी कि अतुल सपा छोड़ सकते हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने X पर सफाई देते हुए कहा, "समाजवादी विचारधारा में हमने राजनीती की शुरुआत की हैं ! हमारे नेता आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया हैं, उनके निर्देशों का हमेशा पालन होगा, हम ग़रीब-किसान-नौजवान के आवाज़ बुलंद करते रहेंगे ! #जय_भीम #जय_समाजवाद श्री @yadavakhilesh जिंदाबाद."
- 03:22 PM • 05 Apr 2024
पीलीभीत को लेकर मेनका ने कही ये बात
भाजपा ने इस बार पीलीभीत से गांधी परिवार (मेनका और वरुण) को टिकट नहीं दी है. भाजपा ने पीलीभीत के वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जब मेनका गांधी से सवाल पूछा गया 'क्या आप पीलीभीत के लोगों की मदद करेंगी?' इसपर मेनका ने कहा, 'मैं हमेशा सबकी मदद करती हूं. पीलीभीत के लोगों की भी मदद करूंगी.'
- 03:08 PM • 05 Apr 2024
ओपी राजभर ने अखिलेश पर बोला हमला
घोसी से NDA प्रत्याशी ओपी राजभर के वायरल वीडियो पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने तंज कसा था. अब इस मामले में ओपी राजभर ने अखिलेश को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "देखिए अखिलेश जी ना समझी का परिचय दे रहे हैं. डॉ. अरविंद राजभर की बढ़ती हुई लोकप्रियता और जन समर्थन से विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं. जनता के बीच में नेता उनसे आशीर्वाद नहीं लेगा, सहयोग नहीं लगा तो फिर लेगा क्या?' अखिलेश ने अरविंद के वीडियो पर जो कमेंट किया था, उसे आप नीचे देख सकते है:
- 03:04 PM • 05 Apr 2024
कांग्रेस ने किया 30 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.
- 02:23 PM • 05 Apr 2024
कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' के तहत क्या वादा किया?
कांग्रेस ने श्रमिक न्याय के तहत ये वादा किया है:
- 02:14 PM • 05 Apr 2024
युवा, किसान, नारी, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय पर केंद्रित है कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया है कि 'हमारा ये घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में “न्याय के दस्तावेज” के रूप में याद किया जाएगा. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चली “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में 5 PILLARS पर ध्यान केंद्रित किया गया था. यात्रा के दौरान युवा, किसान, नारी, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गयी थी. इन 5 PILLARS पर 25 गारंटियों का विवरण विस्तार से हमारे घोषणापत्र में है."
- 02:09 PM • 05 Apr 2024
घोषणा पत्र में किसानों के लिए हुआ ये वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए किया ये वाद:
- 01:42 PM • 05 Apr 2024
ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ नरेंद्र मोदी जी और NDA लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है. ये चुनाव इन दो शक्तियों के बीच है."
- 01:34 PM • 05 Apr 2024
‘नारी न्याय’ के तहत कांग्रेस ने क्या वादा किया है?
उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है. ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया गया है. कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.
- 01:33 PM • 05 Apr 2024
कांग्रेस का घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय पर आधारित है
कांग्रेस ने वादा किया कि वह ऊपरी अदालतों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के साथ विचार विमर्श कर राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन करेगी. कांग्रेस का घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित है. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है. पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने की ‘गारंटी’ दी है।
- 01:31 PM • 05 Apr 2024
पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार' के मामलों की जांच कराई जाएगी: कांग्रेस
पार्टी ने वादा किया कि देश में उसकी सरकार बनने पर वह जाति आधारित जनगणना कराएगी और आरक्षण की अधिकतम सीमा को बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा करेगी. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को वह सभी वर्गों के गरीबों के लिए बिना भेदभाव के लागू करेगी. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सरकार में आने के बाद वह नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के साथ परामर्श करेगी और इसमें संशोधन करें करेगी. उसने कहा कि 'पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार' के मामलों की जांच कराई जाएगी.
- 01:28 PM • 05 Apr 2024
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। पार्टी ने इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया है. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया.
- 12:42 PM • 05 Apr 2024
खुद के वायरल वीडियो पर अरविंद राजभर ने दी सफाई
अरविंद राजभर ने सफाई देते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है और विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है कि मुझे माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुझसे लोगों का आशीर्वाद लेने को कहा. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांग रहा था. किसी भी बड़े आयोजन में या अपनी पार्टी की रैली में भी मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है, यह तो बस शुरुआत है, वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विश्वास और एकता को तोड़ने के लिए बहुत कुछ करेंगे. आज मुझे एनडीए कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला और 4 जून को फिर नारा लगेगा, 'अब की बार, 400 पार', हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेंगे."
- 11:38 AM • 05 Apr 2024
शाहिद सिद्दीकी ने की अखिलेश से मुलाकात
हालिया राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी ने कहा था कि रालोद के एनडीए का हिस्सा बनने के बाद 'मैं असमंजस में पड़ गया हूं. मैंने इस पर विचार किया है लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन से खुद को जोड़ पाने में असमर्थ हूं.' बता दें कि रालोद छोड़ने वाले शाहिद सिद्दीकी ने अब सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर खुद अखिलेश ने X पर साझा की है.
- 11:33 AM • 05 Apr 2024
अखिलेश के लिए ये आंकड़े क्यों है चिंता का विषय?
जानें ताजा ओपिनियन पोल से अखिलेश को क्यों हो सकती है टेंशन? खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
- 10:30 AM • 05 Apr 2024
ताजा सर्वे में जानिए यूपी में कौन किसपर भारी
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यूपी में सियासी हलचल तेज है. इस बीच टाइम्स नाउ-ETG के लेटेस्ट ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के अनुसार, इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिल सकती है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार यूपी में NDA 74-78 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल कर सकती है. वहीं, इंडिया ब्लॉक (सपा और कांगेस) को तीन से 5 सीट जीतने की संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ मायावती की बसपा को जोरदार झटका लगता हुआ दिख रहा है. सर्वे के आंकड़ों की मानें तो यूपी में बसपा का खाता नहीं खुलने का अनुमान जताया गया है.
- 09:44 AM • 05 Apr 2024
वायरल वीडियो को लेकर अरविंद राजभर ने कही ये बात
वायरल वीडियो पर घोसी के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि 'डिप्टी सीएम साहब ने कहा कि यहां मौजूद कार्यकर्ता देव तुल्य हैं और विजय हासिल करने के लिए इनसे आशीर्वाद लो, हमारे लिए हमारे भगवान और सब कुछ हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता और मतदाता हैं. उनके सामने एक बार नहीं हजार बार झुक कर प्रणाम करना होगा तो अरविंद राजभर झुककर ही प्रणाम करेगा, विपक्ष हतोत्साहित है और कुछ लोग खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, विपक्ष वीडियो को वायरल करके कह रहा है कि अरविंद राजभर से डिप्टी सीएम माफी मंगवा रहे हैं, यह सरासर गलत है.'
- 08:47 AM • 05 Apr 2024
अरविंद राजभर के वायरल वीडियो को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
अरविंद राजभर के वायरल वीडियो पर सपा चीफ अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफी मांगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है. भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा मांगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT