लाइव

UP Loksabha Chunav 2024 Updates: PM मोदी बोले- मेरा सौभाग्य है NDA संसदीय दल के नेता रूप में मुझे चुना गया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी की सियासत से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:14 PM • 07 Jun 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को निशाना बनते हुए कहा, " 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए. मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए... ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है."

     

  • 01:20 PM • 07 Jun 2024

    नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी दलों के नेताओं को धन्यवाद कहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं... जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं...मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है इसके लिए मैं आपका आभारी…"

     

  • 01:15 PM • 07 Jun 2024

    संविधान सदन में एनडीए के संसदीय दल की बैठक सुरू

    नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन में भारतीय संविधान को अपने माथे से लगा लिया, झुककर किया सम्मान. नडीए के संसदीय दल की बैठक में अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. 


     

  • 11:39 AM • 07 Jun 2024

    अयोध्या के आचार्य परमहंस ने दिया विवादित बयान

    अयोध्या के आचार्य परमहंस ने विवादित बयान देते हुए कहा, "अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद बहुत बुजुर्ग हैं. केवल 2 महीने के मेहमान हैं. उसके बाद वह मर जाएंगे, फिर बीजेपी लाखों के अंतर से यह सीट जीत लेगी. बीजेपी ने यह सीट जानकर हारी, जिससे दलित प्रत्याशी जीत जाए."

  • ADVERTISEMENT

  • 09:05 AM • 07 Jun 2024

    सीएम योगी ने अधिकारियो को दिया बड़ा निर्देश

    सीएम योगी ने विभाग में रिक्त स्थानों को भरने के लिए अधिकारियो को निर्देश देता हुए कहा, "जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्तियां की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए. नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था का उपयोग किया जाए. नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए. चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, सही अधियाचन भेजें तथा चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें."


     

  • 08:41 AM • 07 Jun 2024

    यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश को लिखा पत्र

    योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख कर कहा, "कन्नौज के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। अब असीम के इस पत्र की हर ओर चर्चा हो रही है."


     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:34 AM • 07 Jun 2024

    काशी में पीएम मोदी के जीत का मार्जिन इतना काम कैसे?

    वाराणसी में पीएम मोदी तीसरी बार जीतने में कामयाब रहे. हालांकि उनकी जीत का मार्जिन इस बार पिछली बार की तुलना में कम हो गया. यूपी Tak ने इसी बारे में काशी के लोगों से बात की और जाना कि बीजेपी कहां चूक गई?


     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT