UP Election Voting Percentage 2024 News : शाम 5 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 56.65 % वोटिंग, खारी सबसे आगे
UP Election Voting Percentage 2024 News : उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.65 % मतदान हुआ है. शाहजहांपुर में 51.52, खीरी - 62.75, धौरहरा - 62.72, सीतापुर - 60.90, हरदोई - 55.73, मिश्रिख - 54.37, उन्नाव - 53.97, फर्रुखाबाद - 56.93, इटावा - 54.35, कानपुर - 50.91, कन्नौज - 59.05, अकबरपुर - 56.22 और बहराइच में 55.97 फीसदी मतदान हुआ है.
ADVERTISEMENT
UP Lok Sabha Election Voting Percentage 2024 News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान होना है, जिनमें से तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के लिए आज यानी 13 मई को 13 सीटों पर मतदान जारी है. आज जिन 13 सीटों पर आगामी सोमवार को मतदान जारी है, उनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं.
शाम 5 बजे तक इतना हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.65 % मतदान हुआ है. शाहजहांपुर में 51.52, खीरी - 62.75, धौरहरा - 62.72, सीतापुर - 60.90, हरदोई - 55.73, मिश्रिख - 54.37, उन्नाव - 53.97, फर्रुखाबाद - 56.93, इटावा - 54.35, कानपुर - 50.91, कन्नौज - 59.05, अकबरपुर - 56.22 और बहराइच में 55.97 फीसदी मतदान हुआ है.
इस चरण में अखिलेश की साख दांव पर
आपको बता दें कि चौथे चरण में यूपी के 13 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक लगाई है. चौथे चरण की हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. 10 मई को इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा की और इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की थी. कन्नौज में अखिलेश यादव की बेटी आदिति यादव भी अपने पिता के लिए वोट मांग रही थीं. उधर बीजेपी ने भी अपना पूरा दम-खम लगा दिया है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर काफी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
- शाहजहांपुर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर, इंडिया गठबंधन से राजेश कश्यप, बसपा से डॉ दोदराम वर्मा
- लखीमपुर खीरी से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी, इंडिया गठबंधन से उत्कर्ष वर्मा, बसपा से अंशय कालरा
- धौरहरा से बीजेपी की तरफ से रेखा वर्मा, इंडिया गठबंधन से आनंद भदौरिया, बसपा से श्याम किशोर अवस्थी
- सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा इंडिया, गठबंधन से राकेश राठौड़ और बसपा से महेंद्र सिंह यादव
- हरदोई से बीजेपी प्रत्याशी जयप्रकाश रावत, इंडिया गठबंधन से ऊषा वर्मा, वहीं बसपा से भीमराव अंबेडकर
- मिश्रिख से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार रावत, इंडिया गठबंधन राम शंकर भार्गव, बसपा से बीआर अहिरवार
- उन्नाव में बीजेपी से साक्षी महाराज, इंडिया गठबंधन अनु टंडन, अशोक पांडेय बसपा से धनीराम पाल
- फर्रूखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत, इंडिया गठबंधन से डॉ नवल किशोर शाक्य, बसपा से क्रांति पांडेय
- इटावा में बीजेपी से रामशंकर कठेरिया, इंडिया गठबंधन से जितेंद्र दोहरे, बसपा से सारिका सिंह बघेल
- कन्नौज में बीजेपी से सुब्रत पाठक, इंडिया गठबंधन से अखिलेश याद, बसपा से इमरान बिन जफर
- कानपुर में बीजेपी से रमेश अवस्थी, इंडिया गठबंधन आलोक मिश्रा, बसपा से कुलदीप भदौरिया
- अकबरपुर में बीजेपी से देवेंद्र सिंह भोले, इंडिया गठबंधन राजाराम पाल, बसपा से राजेश कुमार द्विवेदी
- बहराइच में बीजेपी से डॉ अरविंद गोंड, इंडिया गठबंधन से रमेश गौतम, बसपा से बृजेश कुमार सोनकर
ADVERTISEMENT