लाइव

UP News Today Live: ग्रेटर नोएडा में कोहरे के चलते 10 गाड़ियां आपस में टकराईं, आधा दर्जन लोग घायल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:46 PM • 16 Jan 2024

    कोहरे के चलते ग्रेटर नोएडा में कई गाड़ियां आपस में टकराईं

    घने कोहरे की वजह से आए दिन लगातार हादसे होते जा रहे हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके चलते मंगलवार को दादरी थाना क्षेत्र में बाईपास पर 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसके चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
  • 10:38 AM • 16 Jan 2024

    यूपी बोर्ड की परीक्षा में नक़ल रोकने के लिए बनाया गया ये प्लान

    22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कस ली है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में वॉइस रिकॉर्डर युक्त करीब पौने तीन लाख के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाएगा. इन कैमरों का लिंक बोर्ड मुख्यालय पर होगा. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 56 लाख के आसपास हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे.
  • 10:38 AM • 16 Jan 2024

    CM योगी ने गोरखपुर में वॉल पेंटिंग

    गोरखपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंटिंग कर दीवार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लोगो बनाया. इस लोगो के साथ नीचे लिख रहा था 'एक बार फिर से मोदी सरकार'.
  • 08:55 AM • 16 Jan 2024

    ग्रेटर नोएडा में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई जीरो

    मिली ताजा जानकारी के अनुसार, नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर घने कोहरे की चपेट में है. मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो के करीब है. इसकी वजह से वाहनों को सड़क पर चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते कोहरे के साथ पूरे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के तापमान में गिरावट भी दर्ज हुई है.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:24 AM • 16 Jan 2024

    योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि रामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा. अरुण योगीराज की तारीफ करते हुए चंपत राय ने कहा कि 'कई पीढ़ियों से उनके परिवार में मूर्ति निर्माण का कार्य चल रहा है. केदारनाथ में शंकराचार्य जी की प्रतिमा और दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी इसी नौजवान ने बनाई है. अरुण बहुत कम उम्र का है. वो अत्यंत विनम्र और हंसमुख है. जिस तरह से उसने यह जीवन जिया है, आप सोच नहीं सकते. उसने अपने परिवार से 15-15 दिन बात तक नहीं की. ट्रस्ट उसकी एकाग्रता और काम की प्रशंसा करता है.'  विस्तार से पढे़ं....
follow whatsapp

ADVERTISEMENT