रामलला के ननिहाल से 3 हजार क्विंटल चावल तो ससुराल से अयोध्या भेजे जा रहे ये उपहार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोंरो पर हैं और तमाम प्रमुख हस्तियों को न्योते भेजे जा रहे हैं. इस समारोह को भव्य बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार हो गया है. वहीं देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से राम मंदिर को कुछ न कुछ दान कर पु्ण्य का भागी बन रहा है. इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ और ससुराल जनकपुर में भी जमकर तैयारी चल रही है.

ननिहाल से 3 हजार क्विंटल चावल

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ये जानकारी सामने आई हैं कि भगवान राम को लगाये जाने वाले विशेष भोग में चावल का उपयोग उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से शामिल किया जाएगा. जहां प्रदेश से लगभग 3000 टन चावल को अयोध्या ले जाया जाएगा. ये अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी. जिसे छत्तीसगढ़ के कई जिलो से एक साथ एकत्रित कर ले जाया जाएगा. साथ ही प्रदेश के नए सीएम विष्णु देव साय 28 तारीख को चावल से भरे ट्रैक को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में हो रही बड़ी तैयारी

वही मनेद्रगढ़ विधायक और केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि, ‘यह प्रदेश कौशल प्रदेश रहा है जो रामलला की जननी माता कौशल्या की जन्म भूमि है, इसलिए भगवान रामचन्द्र हमारे भांजे होते है, निश्चित रूप से राम लाल की स्थापना अयोध्या में हो रही है, जैसे ननिहाल में बालक पैदा होने पर उत्सव मानते हैं वैसा उत्सव हम लोग भी मनाएंगे.’

ADVERTISEMENT

ससुराल से उपहारों के 1100 थाल

भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इसके अलावा उपहारों से सजे 1100 थाल भी होंगे. नेपाल से आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा भार भी आएगा, जिसमें 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मक्खन और चांदी के बर्तन शामिल होंगे.  बता दें कि मिथिला परंपरा के अनुसार जब दामाद का गृह प्रवेश होता है तो उसके ससुराल से कपड़े, मिठाइयां और अन्य तोहफे भेजे जाते हैं. इसी परंपरा के अनुसार जब प्रभु राम का गृह प्रवेश होगा तो जनकपुर से भी 4 जनवरी को एक शोभा यात्रा निकलेगी और लोगों के चंदे से कपड़ा, मिठाइयां और गिफ्ट अयोध्या भेजे जाएंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT