फिरोजाबाद: पिता की डांट से नाराज छात्र रेलवे ट्रैक पर लेटा, इंस्पेक्टर ने दौड़कर बचाई जान

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad news: फिरोजाबाद में एक छात्र पिता की डांट से नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया. समय रहते ट्रेन आने से पहले जीआरपी इंस्पेक्टर और लोगों ने छात्र की जान बचा ली. इधर युवक को ट्रैक से हटाते ही चंद सेकेंड में ट्रेन आ गई. ये घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र ने गुरुवार दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की रेल पटरी लेटकर सुसाइड करने की सोची. ट्रेन को आती देख युवक रेल पटरी पर लेट गया.

इधर रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और यात्रियों ने देख लिया. सभी लोग उस युवक को बचाने के लिए लपके और चंद सेकंड में ही युवक को पटरी से उठाकर प्लेटफार्म पर ले आए. ये सारा नजारा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं जब हमने जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि युवक से उन्होंने बात की थी. दरअसल युवक को उसके पिताजी ने डांट दिया था और कहा था कि तुम अपना मुंह मत दिखाना. इसी को लेकर ही युवक आया और उसने रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. उसके परिजनों को बुलाकर युवक को उन्हें सौंप दिया गया.

फिरोजाबाद: रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला, सामने से आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन, देखें क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT