खाकी वर्दी, कंधे पर 3 स्टार…वसूली का काम, फिरोजाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दरोगा
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी हाइवे पर प्राइवेट बसों और ट्रकों के ड्राइवरों से वसूली करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस को काफी दिन से यह खबर मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस-वे पर एक पुलिस इंस्पेक्टर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करता है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से अभियान चला रही थी.
फिरोजाबाद पुलिस को बीती रात नेशनल हाईवे नंबर 2 पर राजा के ताल चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक कार मिली. इस कार में एक इंस्पेक्टर बैठा हुआ था. पुलिस इस बात की पहले से जानकारी थी कि वर्दी का रौब दिखाकर एक शख्स कई वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है. टूंडला थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने कार में बैठे फर्जी इंस्पेक्टर से पूछताछ की तो सारी सच्चाई बाहर आ गयी. पूछताछ में पहले तो इस शख्स ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर आरोपी की ये चाल ज्यादा देर तक कामयाब नहीं हो पायी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जब शख्स से आईडी कार्ड मांगा तो सारी सच्चाई बाहर आ गयी. पुलिस ने सख्ती के बाद इस शख्स ने अपना पूरा राज ही खोल दिया. बता दें कि मुकेश यादव नाम का यह शख्स गाजियाबाद के मकान नंबर 320 कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट का रहने वाला है.
शख्स ने अवैध वसूली के लिए अपनी कार पर पुलिस का बड़ा सा बोर्ड लगा रखा था. आरोपी रात में अपने दो साथियों के साथ इसी कार निकलता और प्राइवेट बसों-ट्रकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करता. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आइकार्ड, वर्दी, आधार कार्ड, मोबाइल फ़ोन व 2200 रुपये नगद बरामद किए. इसा मामले पर सी.ओ. टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके गैंग में और भी लोग शामिल हैं. इसपर टुंडला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर मुकेश यादव का कहना है कि वह टोल टैक्स से बचाने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था.
ADVERTISEMENT