नोएडा में फिर फूटा कोरोना बम! बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida Corona Virus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. इस बीच खबर मिली है कि नोएडा में कोरोना के एक साथ कई मामले दर किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 400 के करीब हो गई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रहा है.

स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत: CM योगी

वहीं, राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. सभी को सचेत रहने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है लिहाजा इस राज्य में बीमारी के गंभीर खतरे की आशंका कम है, इसके बावजूद सभी को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना चाहिए.’’

मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि गंभीर रोग से ग्रस्त लोग और वृद्धजन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आने-जाने से जहां तक हो सके परहेज करें और अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT