ग्रेटर नोएडा: बच्चों से भरी बस रेलवे फाटक तोड़ती हुई ट्रैक पर जा फंसी, घटना CCTV में कैद

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक से गुजर रही बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से रेलवे फाटक से टकरा गई. गनीमत रही कि दूसरी ओर का फाटक जल्दी से खोल दिया गया, जिस कारण ट्रेन आने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक को पार कर गयी. इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान बस में करीब 40 मासूम बच्चे सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार एमसी गोपीचंद स्कूल की बस जिसमें 40 बच्चे सवार थे वो सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी. स्कूल के समय में देरी होने की वजह से ड्राइवर आयाराम ने बस स्पीड में चलानी शुरू कर दी. इसी दौरान जब वह ग्रेटर नोएडा के मारीपत रेलवे स्टेशन फाटक के पास पहुंचा, तब रेलवे का फाटक बंद हो रहा था, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर फाटक से टकराते हुए रेलवे ट्रैक पर जा रुका.

इस दौरान फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बस ड्राइवर को रोकने का इशारा भी किया था, लेकिन बस ड्राइवर रुका नहीं. वहीं दूसरी तरफ का फाटक बंद होने के कारण बस बीच रेलवे ट्रैक पर फंस गई. हालांकि ट्रेन आने से पहले रेलवे कर्मचारियों ने दूसरी तरफ का फाटक खोल दिया जिस वजह से बस समय रहते ट्रैक पार गई और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान ये पूरी घटना ट्रैक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बादलपुर थाना प्रभारी से इस घटना पर बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है. घटना सोमवार सुबह की है. हालांकि अब तक किसी के भी द्वारा शिकायत नहीं दी गई है.

ग्रेटर नोएडा: 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरी महिला, दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT