पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर का मोबाइल चेक किया गया, तो पता चल गईं ये कुछ नई बातें

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Haider News: सरहद पार कर पाकिस्तान से अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है. दरअसल, सीमा अपने ग्रेटर नोएडा निवासी प्रेमी के साथ रहने अपने चार बच्चों के साथ यहां आई है. सरहद पार प्यार का क्या अंजाम होगा, लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यही कारण है कि कई देशों के लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ‘विशेष’ जानकारी के आधार पर सोमवार को सीमा और सचिन से घंटों पूछताछ की.

सीमा सचिन से नेट कॉलिंग का करती थी खूब प्रयोग

जानकारी मिली है कि सीमा हैदर और सचिन की कॉल डिटेल खंगालने के बाद दोनों से फिर से पूछताछ की गई थी. यूपी एटीएस की लखनऊ से भेजी गई टीम ने सीमा हैदर और सचिन के मोबाइल नंबरों को खंगाला. दोनों के डाटा कंजम्शन के आधार पर नेट कॉलिंग का डाटा भी एटीएस ने निकाला है. खबर मिली है कि सीमा हैदर सचिन से बात करने के लिए नेट कॉलिंग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती थी. सीमा के चार मोबाइल फोन में दो फोन पर सबसे ज्यादा बार बदल-बदल कर सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. वहीं, पूछताछ के बाद सीमा और सचिन के मोबाइल फोन को एटीएस ने अपने पास रख लिया था.

सचिन के पिता से भी की गई पूछताछ

आपको बता दें कि सोमवार को आंतकवाद-निरोधक दस्ता सीमा के अलावा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को भी अपने कार्यालय ले गई और कई घंटे तक पूछताछ की.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद एटीएस की टीम सीमा को लेने रबूपुरा स्थित उसके घर पहुंची. उन्होंने बताया कि घर के सामने मीडिया का हुजूम होने की वजह से पीछे पड़ोसी के एक मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर उनलोगों को निकाला गया और कोतवाली ले जाया गया। उन्होंने बताया कि एटीएस के नोएडा कार्यालय में तीनों से घंटों पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीमा का भाई है पाक सेना में

पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है. भारत में अवैध रूप से रहने और उसे शरण देने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा, सचिन और नेत्रपाल को तीन जुलाई को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उन्हें सात जुलाई को जमानत दे दी.

पब्जी खेलने के वक्त हुई थी सचिन-सीमा की दोस्ती

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में कथित प्यार हो गया था. अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT