नोएडा : 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर महिला ने लगाई 16वीं मंजिल से छलांग, सामने आई हैरान करने वाली बात

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पॉश हाउसिंग सोसायटी मे एक महिला ने अपने 6 महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से अचानक छलांग लगा दी. घटना मे दोनो की मौके पर मौत हो गई. वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरा मामला थाना बिसरख क्षेत्र के ला रेसिडेंसिया सोसायटी का है.

महिला ने लगाई 16वीं मंजिल से छलांग

जानकारी के मुताबिक देर रात ला रेसिडेंसिया सोसायटी में टावर टू से तेज आवाज में नीचे गिरने की आवाज आई. सोसायटी के गार्ड जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला अपने बच्ची के साथ खून से लथपथ नीचे पड़ी हुई थी. इस से पहले की उनको अस्पताल लेकर जाते दोनो दम तोड़ चुके थे. पुलिस को सोसायटी के सिक्योरिटी टीम ने सूचना दी. सूचना मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिप्रेशन से जूझ रही थी मां

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद तहकीकात करने पर पता चला कि महिला टावर 2 में स्तिथ अपने फ्लैट में रहती थी. जांच में पता चला कि मृतक महिला सारिका जिसकी उम्र 33 साल है. उसने अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सोलहवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर की है. पुलिस के पूछताछ में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि, ‘सारिका बीमारी से ग्रसित थी और डिप्रेशन में थी. उसका इलाज भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वही सोसायटी के सिक्योरिटी इंचार्ज बिजेंद्र कुमार ने जानकारी देते ‘हुए बताया कि, T-2 टावर में एक महिला अपने बच्चे के साथ 16वे मंजिल से कूद गई. दोनो की मौत हो गई. किस वजह से सुसाइड हुई है ये जानकारी नहीं है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT