नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग दरों में दी भारी छूट, अब देने होंगे मात्र इतने रुपये
नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग को लेकर सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन और आम जनता को बड़ी राहत दी है. बता दें कि प्राधिकरण ने सेक्टर-18 के मल्टीलेवल…
ADVERTISEMENT
नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग को लेकर सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन और आम जनता को बड़ी राहत दी है. बता दें कि प्राधिकरण ने सेक्टर-18 के मल्टीलेवल पार्किंग और सरफेस पार्किंग की दरों में भारी छूट दी है. अब नई दरें आगामी 1 जून से प्रभावित होंगी. दरअसल, मार्केट एसोसिएशन और आम लोग लंबे समय से पार्किंग की दरों को कम करने के लिए प्राधिकरण से मांग कर रहे थे.
नई दरों के बाद कितना देना होगा चार्ज?
अब आपको सेक्टर-18 में महंगी पार्किंग दरों की वजह से गाड़ियां सड़कों पर नहीं लगानी पड़ेंगी. सेक्टर 18 के मल्टी लेवल पार्किंग और सरफेस पार्किंग में वाहनों को लगाना अब और सस्ता हो गया है. नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 मल्टी लेवल पार्किंग और सरफेस पार्किंग दरों में भारी छूट दी है. अभी तक चार पहिया वाहनों को 2 घंटे के लिए 50 रुपये और 4 घंटे के लिए 150 रुपये देने होते थे. अब नई दरों में पहले 30 मिनट के लिए 20 रुपये और 4 घंटे के लिए 50 रुपये देने होंगे.
इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के लिए अब तक 2 घंटे के लिए 25 रुपये और 4 घंटे के लिए 75 रुपये देने होते थे. इसे प्राधिकरण ने घटाकर 30 मिनट के लिए 10 रुपये और 4 घंटे के लिए 25 रुपये कर दिया है.
इसी तरह नोएडा प्राधिकरण ने सरफेस पार्किंग के मंथली पास में भी भारी छूट दी है. चार पहिया वाहनों के लिए मंथली 5000 रुपये की जगह 4000 रुपये देने होंगे. वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए प्राधिकरण ने 2500 रुपये के बजाय 2000 रुपये मंथली पास की रकम निर्धारित की है. पार्किंग की नई दरें 1 जून से लागू होंगी.
महंगी दरों से लोगों को हो रही थी परेशानी
बता दें कि सेक्टर-18 में पार्किंग के हाई रेट की वजह से लोग सड़कों पर ही गाड़ियां पार्क कर देते थे, जिससे पूरे मार्केट में जाम की समस्या बनी रहती थी, और प्राधिकरण गाड़ियां उठा लिया करती थी. वहीं, इसका असर वहां के व्यापारियों के काम पर भी पड़ रहा था, लगातार मार्केट एसोसिएशन और आम जनता प्राधिकरण से पार्किंग दरों में छूट देने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब प्राधिकरण द्वारा दी गई भारी छूट से मार्केट एसोसिएशन के साथ-साथ खरीदारों ने भी राहत की सांस ली है. मार्केट एसोसिएशन का कहना है की पार्किंग दरों में छूट होने से कोरोना के बाद फिर से मार्केट में रौनक लगनी शुरू हो जाएगी.
ग्रेटर नोएडा: पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने मारी गोली, पुलिस थाने में पहुंचा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT