नोएडा: गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर आया इंजीनियर 20वीं मंजिल से कूदा, नशे की हालत में मिली लड़की
Noida News: नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां गर्लफ्रेंड से बहस होने के बाद एक युवक ने 20 वीं मंजिल…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां गर्लफ्रेंड से बहस होने के बाद एक युवक ने 20 वीं मंजिल से कूद के कथित आत्महत्या कर ली. ये हैरान कर देने वाली घटना सेक्टर 168 गोल्डन पार्क सोसायटी से सामने आई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस द्वारा मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार देर रात सोनीपत निवासी 26 साल का नमन मदान नामक अपनी गर्लफ्रेंड के फ्लेट पर आया था. युवक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के फ्लैट पर आए युवक की किसी बात को लेकर प्रेमिका से बहस हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
और लगा दी छलांग
बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवक ने नाराज होकर गर्लफ्रेंड के फ्लैट की 20वीं मंजिल से छलांग लगा ली. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद फौरन थाना एक्सप्रेवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस द्वारा मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस फ्लैट में पहुंची तो मृतक की गर्लफ्रेंड नशे की हालत में थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनो ने पहले नशा किया, जिसके बाद किसी बात को लेकर उनकी बहस हुई और नमन ने 20वे मंजिल से छलांग लगा ली. फिलहाल पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले पर नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल ने बताया, “घटना रात 9 बजे की है. सोनीपत निवासी नमन मदान ने 20वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या के संबंध में गहनता से जांच कर की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
नोएडा: मासूम भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप करने के आरोप में 55 वर्षीय अधेड़ शख्स गिरफ्तार
ADVERTISEMENT