बाइक से कुचल कर चूहा मारने पर नोएडा में हुई जैनुद्दीन की गिरफ्तारी? अब पुलिस ने ये बताया

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पिछले दिनों चूहे को मारने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. यहां तक की चूहे के शव का पोस्टमॉर्टम भी हुआ था. अब कुछ ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक चूहे को बाइक से तबतक कुचलता रहा, जब तक कि चूहे की मौत ना हो गई.  

घटना का ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया. मगर पुलिस का कहना है कि आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

चूहे को बाइक से कुचलता रहा

ये शर्मसार करने वाले मामला नोएडा से सामने आया है. यहां एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से एक बेजुबान चूहे को कुचल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक चूहे को तब तक कुचल रहा है, जबतक की उसकी मौत नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोग बता रहे थे क्रूरता

ये वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में काफी वायरल हो रही थी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों भड़क रहे थे और इसे क्रूरता बता रहे थे. बताया जा राह है कि ये वायरल वीडियो थाना फेस 3 क्षेत्र के मामूरा गांव का है.  

जैनुद्दीन को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जैनुद्दीन नाम के युवक को मामूरा से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मामूरा में ही बिरयानी बेचता है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को शांति भंग यानी धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया है. 

ADVERTISEMENT

इस मामले में यूपीतक ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. मगर पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की केवल धारा-151 के तहत गिरफ्तारी की बात कही है. फिलहाल चूहे की हत्या और बिरयानी विक्रेता की गिरफ्तारी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

अब नोएडा पुलिस का आया ट्वीट

अब इस मामले में नोएडा पुलिस का ट्वीट सामने आया है. नोएडा पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जैनुलदीन नाम का युवक बिरयानी बेच रहा था. इस दौरान वह ग्राहकों से रुपयों को लेकर विवाद कर रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया मगर वह भड़कने लगा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और चालान की कार्रवाई की.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT