अमेरिका से नोएडा आकर महिला ने पुलिस से की शिकायत, फिर हुआ खौफनाक घटना का खुलासा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक फर्जी बाबा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है. वहीं इलाज के नाम पर बंधक बनाए गए पीड़ित को भी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. पुलिस को इनके कब्जे से एक लैपटॉप, ढाई-ढाई लाख के दो चेक बुक और कुछ नकली नोट भी बरामद हुए हैं.

तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बिटा 2 पुलिस को अमृतसर, पंजाब को रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उनके पति संजय शर्मा की मुलाकात एक साल पहले हिमांशु और उसकी पत्नी मोनी उर्फ मोना से गार्डन गेलेरिया स्थित एक क्लब में हुयी थी. जहां पर पीड़ित संजय शर्मा ने अपनी हार्ट की बीमारी के बारे में हिमांशु को बताया. संजय की बात सुनने के बाद हिंमांशु और उसकी पत्नी ने संजय को बताया कि हमारे गुरूजी मौहम्मद फैजान जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं, वो अपने तंत्र-मंत्र की दैवीय शक्तियों से आपको ठीक कर देंगे. इस बात पर संजय शर्मा ने विश्वास करके उन्हे अपना ग्रेटर नोएडा का पता दे दिया. फिर कुछ दिन बाद अप्रैल 2022 में हिमांशु, उसकी पत्नी मोना अपने गुरू मौहम्मद फैजान और उसकी पत्नी जोहा, विशाल और जोशी के साथ संजय शर्मा के घर आ गये.

ठगों ने डॉलर में वसूले पैसे

उन्होंने तंत्र-मंत्र का प्रपंच करके संजय शर्मा को अपनी बातों में फंसाकर एक कमरे में कैद कर लिया और फैजान की निगरानी में संजय शर्मा को रखा. अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक करीब 2.75 करोड़ रूपये आरोपियों ने अपने खातों में संजय शर्मा से ट्रान्जैक्शन करा लिए, जिसमें करीब 35 हजार डॉलर रूपया नकद दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – नोएडा में फिर दिखा पिटबुल का आतंक, छोटे भाई को बचाने आए बड़े भाई को भी किया लहूलुहान

अमेरिका से आके महिला ने की शिकायत

पिछले कुछ दिनों जब संजय शर्मा को एहसास हुआ की उसके साथ फर्जी तंत्र-मंत्र करने वाले गिरोह के द्वारा ठगी की जा रही है. तब जाकर संजय शर्मा ने यह जानकारी कैलीफोर्नियां में रहने वाली अपनी पत्नी को दी. जिसके बाद संजय की पत्नी अमेरिका से नोएडा आकर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस इस संजय के फ़्लैट पर जाकर बंधक संजय को फर्जी बाबा और उसके साथियों से मुक्त करवाया और बाबा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

वही डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘महिला के द्वारा शिकायत दिया गया था कि उनके पति को बंधक बनाकर तंत्र-मंत्र के जरिए इलाज के नाम पर ठगी की गई है. महिला के शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार पीड़ित को छुड़ा लिया गया है, कानूनी कार्रवाई जारी है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT