Noida Weather: नोएडा की हवा में तैर रहा प्रदूषण, जल रहीं आंखें, जानें कितना है AQI?
दिवाली आने से पहले एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा में प्रदूषण तैरने लगा है. आलम ऐसा है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन.
ADVERTISEMENT
Noida Weather News: दिवाली आने से पहले एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा में प्रदूषण तैरने लगा है. आलम ऐसा है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन. इस बीच गुरुवार को स्मॉग की चादर ने पूरे वातावरण को ढक दिया, जिसकी वजह से नोएडा का AQI बेहद ही खराब श्रेणी में चला गया. वातावरण में प्रदूषण फैलने की वजह से लोगों को बाहर जाने में दिक्कत हो रही है, खासकर बुजुर्गों को. ऐसे में लोगों ने सरकार से सख्त से खत कदम लेने की अपील की है.
कितना है नोएडा का AQI?
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सफर ऐप के अनुसार, गुरुवार को नोएडा का AQI 366 दर्ज किया गया. बता दें कि 366 AQI रेड जोन में आता है और इसे बेहद ही खराब माना जाता है.
कितना रहा ग्रेटर नोएडा का AQI
वहीं ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां एक्यूआई 346 दर्ज किया गया. नोएडा में कुछ इलाके हैं जहां अभी भी एक्यूआई रेड जोन में नहीं पहुंचा है, वहां माना ये जा रहा है कि जल्द ही आंकड़े 400 के पार होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाले पार्थ जशोरिया नामक युवक ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “मैं एक छात्र हूं. आज सुबह जब में घर से कॉलेज के लिए निकला तो मेरी आंखें जलने लगीं. सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मेरी सरकार से मांग है कि वातावरण को ठीक करने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम लिए जाएं.”
ADVERTISEMENT