राष्ट्रपति ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP International Trade Show 2023: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहली बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया है. बता दें कि यूपी में आयोजित इस ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया. वहीं इस दौरान सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में दुनिया भर से विजिटर्स पहुंचे हैं. इससे उत्तर प्रदेश के लोकल व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई ऊंचाई मिलने की संभावना बनने की बात कही जा रही है.

एग्जीबिटर्स से सीएम योगी ने की बातचीत

ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई स्टॉल पर जाकर उत्तर प्रदेश के कई एग्जीबिटर्स के साथ बातचीत भी की. इस ट्रेड शो में यूपी के सभी जिलों के अलग अलग प्रोडक्ट यानी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के साथ एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर , डेयरी डिपार्टमेंट, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, एनिमल हस्बैंड्री, हेल्थकेयर, फिशरीज, रिन्यूएबल एनर्जी, राज्य जल जीवन मिशन की तरफ से स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं इसके अलावा बड़ी संख्या में नैशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स भी इस ट्रेड शो में शामिल हुए हैं.

70 हजार से ज्यादा विजिटर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 2000 से ज्यादा एक्जीबिटर्स ने स्टॉल लगाया गया है. बता दें कि इस ट्रेड शो में दुनिया भर से करीबन 500 से ज्यादा बायर्स के आने की संभावना बनी हुई है. वहीं करीब 70 हजार से ज्यादा विजिटर्स अबतक शो में आने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं. ट्रेड शो में सबसे ज्यादा ध्यान वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का रखा गया है. इसके जरिए लघु उद्योग के नए स्टार्टअप को इंटरनेशनल लेवल तक पंख देने का मकसद है, ताकि उत्तरप्रदेश के उत्पाद दुनिया के पटल तक पहुंच सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रदेश के व्यापारियों को मिलेगा मौका

इस ट्रेड से B2B मॉडल यानी बिजनेस टू बिजनेस के तहत उत्तरप्रदेश के व्यापारियों को एक मंच मिलेगा, ताकि प्रदेश के किसी जिले में तैयार किए गए प्रोडक्ट्स दुनिया भर में पहुंच सके.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT