पहलवान दिव्या काकरान के पति की 3 तौले की चेन छीनने वाले नरेश और ऋषभ का नोएडा पुलिस ने कर दिया ये हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News: नरेश और ऋषभ को नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये दोनों बदमाश कौन हैं, और इन्होंने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से इनका एनकाउंटर हुआ? तो आपको बता दें कि हालिया नोएडा के सेक्टर-27 इलाके में इंटरनेशनल महिला पहलवान दिव्या काकरान की तीन तौले की चेन बदमाश छीन कर फरार हो गए थे. आरोप यह है कि दिव्या के पति के चैन यही बदमाश लूटकर भागे थे. इसलिए अब इनका एनकाउंटर हुआ है. 

पुलिस ने बताया कि नोएडा में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान इन दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, वारदातों में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे लूटपाट के दर्जनों मामलों में शामिल रहे हैं. 

एनकाउंटर के वक्त क्या-क्या हुआ?

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस गुरुवार की रात परथला चौक के पास जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे भागने लगे. इसके बाद पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी  जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. कुमार ने बताया कि ऋषभ और नरेश के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

गौरतलब है कि 26 नवंबर को दिव्या काकरान अपने पति सचिन प्रताप के साथ दिल्ली में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड कार्यक्रम से लौट रही थीं. इसी दौरान, सेक्टर 27 में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के पास दो बार रेकी की और फिर दिव्या के पति के गले से तीन तोले की चेन (कीमत करीब 3 लाख रुपये) छीनकर फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिव्या की नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई!

मालूम हो कि घटना के बाद दिव्या और उनके पति सेक्टर-20 थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मगर दिव्या का आरोप था कि कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दिव्या ने एक विडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री से नोएडा पुलिस पर ध्यान देने की अपील की थी. दिव्या ने कहा था कि नोएडा में हाईप्रोफाइल लोग रहते हैं, लेकिन जब वे ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों का क्या हाल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. 


 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT