नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, BMW की टक्‍कर से ई रिक्‍शा सवार दो लोगों की मौत

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में घटी है. इस मामले में शुरूआती कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  एक व्यक्ति मौके से फरार है,  जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

सड़क पर दिखा रफ्तार का कहर

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6 बजे थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में  सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहे  ई-रिक्शा को  एक तेज रफ्तार BMW कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर का था की  ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए . यह घटना सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने हुआ. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान ई-रिक्शा में चालक समेत पांच लोग सवार थे. वहीं इस हाादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय मुस्तफा और 25 वर्षीय रश्मि के रूप में हुई है. रश्मि एक नामी अस्पताल में नर्स का काम करती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT