कौन हैं पत्नी से मारपीट कर चर्चा में आए विवेक बिंद्रा, क्या है उनका संदीप माहेश्वरी से विवाद?
मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से सोशल मीडिया पर विवाद के बाद यूट्यूबर विवेक बिंद्रा अब अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में चर्चा में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
Vivek Bindra & Sandeep Maheshwari News: मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से सोशल मीडिया पर विवाद के बाद यूट्यूबर विवेक बिंद्रा अब अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि इस मामले में विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में खबर में आगे जानते हैं कि कौन हैं विवेक बिंद्रा और क्या है उनका संदीप माहेश्वरी से विवाद?
कौन हैं विवेक बिंद्रा?
विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं. वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से ज़ुबानी जंग चल रही है.
क्या है विवेक बिंद्रा का संदीप से विवाद?
इन दिनों सोशल मीडिया पर दो मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दरअसल, इस पूरे विवाद की जड़ है संदीप माहेश्वरी का 11 दिसंबर को यूट्यूब पर डाला गया एक वीडियो. माहेश्वरी ने ‘BIG SCAM EXPOSED’ नाम से एक वीडियो डाला था. वीडियो में संदीप दो युवकों से बात करते हुए दिखाई दिए. दोनों ने संदीप को बताया कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. युवकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इन कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ.
इसके बाद वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने कहा कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों में होती है. कोर्स में कुछ भी खास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं, उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें.
फिर हुई मामले में विवेक बिंद्रा की एंट्री
संदीप द्वारा वीडियो पोस्ट करने के बाद इस मामले में विवेक बिंद्रा की एंट्री हुई. उन्होंने कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से संदीप माहेश्वरी का खुलकर नाम लेकर अपनी बात रखी. बिंद्रा ने कहा, “संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो ‘Big Scam Exposed’ देखा. क्योंकि आपने कन्फर्म किया है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे.” बस इसी के बाद से दोनों एक दूसरे के ऊपर तंज के तीर छोड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि दोनों का विवाद कब तक थमता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विवेक के ऊपर लगा है पत्नी से मारपीट का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर को विवेक बिंद्रा की शादी गाजियाबाद की रहने वाली यानिका से हुई थी. दिल्ली के ललित होटल में दोनों परिवारों ने खूब धूमधाम से आयोजन किया. इसके बाद यनिका पति विवेक बिंद्रा के साथ उनके सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में उनके फ्लैट पर रहने आ गईं.
विवेक की पत्नी के भाई वैभव द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, शादी के अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी. इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं. उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है. सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है.
विवेद बिंद्रा की पत्नी के भाई ने अपने जीजा विवेक बिंद्रा के खिलाफ थाना सेक्टर 126 मे मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित परिवार द्वारा विवेक की चोटिल पत्नी की अस्पताल से कुछ तस्वीरें और पति-पत्नी के बीच कहासुनी का वीडियो भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है. यूपी तक ने जब नोएडा पुलिस के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी पहलू आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT