पाकिस्तान लौटने की बात तो छोड़िए क्या अब 2024 का चुनाव लड़ेंगी सीमा हैदर? गजब का ऑफर मिला

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान लौटने की बात तो छोड़िए क्या अब 2024 का चुनाव लड़ेंगी सीमा हैदर? गजब का ऑफर मिला
पाकिस्तान लौटने की बात तो छोड़िए क्या अब 2024 का चुनाव लड़ेंगी सीमा हैदर? गजब का ऑफर मिला
social share
google news

Seema Haider News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है. आपने अभी तक यह खबर तो सुन ही ली होगी कि सीमा हैदर ने फिल्म साइन कर ली है और वह जल्द ही हीरोइन बनने वालीं हैं. वहीं, अब एक पार्टी ने सीमा को अपने सिंबल पर चुनाव लड़वाने का एलान कर दिया है.

इस पार्टी ने किया सीमा को चुनाव लड़वाने का ऐलान

दरअसल, सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने अपने दल में शामिल होने का ऑफर दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी भी RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

अठावले की पार्टी को है अब इस बात का इंतजार

पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष और उनकी बोलने की शैली को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता बनाया जाएगा. पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने की बात भी कही है. अब बस पार्टी को सुरक्षा एजेंसियों के जांच में सीमा को क्लीनचिट मिलने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

RPI उपाध्यक्ष ने कही ये बात

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने जनाकरी देते हुए बताया, “सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक हैं और भारत आई हैं. अगर हमारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमा को क्लीनचिट मिलती है और उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाती है तो सीमा का पार्टी में स्वागत किया जाएगा. बाबा साहेब का बनाया हुआ कानून है जिसको भारत की नागरिकता है वो कहीं भी चुनाव भी लड़ सकता है.”

‘बस उन्हें भारतीय नागरिकता मिल जाए’

मासूम ने आगे कहा, “अभी तक की जांच में उनके ऊपर कोई दोष नहीं सिद्ध हुआ है. अगर उन्हें सुरक्षा एजेंसियों से क्लीनचिट मिलती है तो निश्चित रूप से हम उन्हें प्रवक्ता भी बनाएंगे और अगर भारत की नागरिकता मिल गई तो रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव भी लड़वाएंगे. वह 2024 में भी चुनाव लड़ सकती हैं. बस शर्त है कि उनको नागरिकता मिलनी चाहिए. अभी उनसे मिलने के लिए भी मेरी बात हुई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT